
BSF Recruitment 2021: भारतीय सेना का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) और स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छकु और योग्य उम्मीदवारों को बीएसएफ कम्पोजिट अस्पतालों या बीएसएफ अस्पतालों में जीडीएमओ और विशेषज्ञ के पद पर नौकरी दी जाएगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा।
बीएसएफ के इस भर्ती अभियान के तहत जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट पदों पर कुल 89 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जरूरी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
पदों का विवरण:
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 62 पद
स्पेशलिस्ट - 27 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 89 पद
आवश्यक योग्यता
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पद के लिए जो उम्मीदवार एमबीबीएस और इंटर्नशिप कर चुके हैं वही इसके लिए योग्य माने जाएंगे। वहीं स्पेशलिस्ट पोस्ट के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा किया हो। डिग्री धारकों के लिए एक साल का अनुभव और पीजी या डिप्लोमा के बाद संबंधित स्पेशलिटी में डिप्लोमा वालों के लिए दो साल का अनुभव मांगा गया है।
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए इच्छुक औ योग्य उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 21 जून से 30 जून 2021 तक डायरेक्टर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, ब्लॉक नंबर 10, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली- 03 में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
Web Title: BSF Recruitment 2021 For GDMO and Specialist Posts
Updated on:
16 May 2021 02:17 pm
Published on:
16 May 2021 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
