नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 03:14:44 pm
Rajendra Banjara
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे साथ ही छात्र लगातार सोशल मीडिया पर एडमिट कार्ड जारी करने की मांग कर रहे हैं। नतीजतन, सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। जो छात्र इस वर्ष बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा। सीबीएसई (CBSE) सीबीएसई बोर्ड परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी जानकारी के साथ लॉग इन करना होगा। सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। छात्रों को उन्हें परीक्षा प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 को खत्म होगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म होंगी।