Teachers jobs: टीचर्स के पदों पर बम्पर भर्ती, 12 हजार से अधिक सरकारी टीचर्स पदों के लिए यहां करें अप्लाई

Teachers jobs 2023: टीचर्स भर्ती के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने राज्य में कुल 12,489 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें से 6,288 असिस्‍टेंट टीचर के पद, 5,772 शिक्षकों के पद और 432 लेक्चरर के पद शामिल हैं।

 

नई दिल्ली

Updated: May 18, 2023 01:13:36 pm

Teachers jobs 2023: टीचर्स भर्ती के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में 12489 स्कूल शिक्षकों की भर्ती करने के लिए 06 मई से ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य में कुल 12,489 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है। जिसमें से 6,288 असिस्‍टेंट टीचर के पद, 5,772 शिक्षकों के पद और 432 लेक्चरर के पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट के माध्यम से 23 मई से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट के साथ ही डीएड व बीएड पास होना आवश्यक है।

Apply online for 12489 teachers posts
 

इन पदों के लिए होगी भर्ती

राज्य में कुल 12,489 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें से 6,288 असिस्‍टेंट टीचर के पद, 5,772 शिक्षकों के पद और 432 लेक्चरर के पद शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने 04 मई को नोटिफिकेशन शेयर करते हुए लिखा कि स्कूल शिक्षा विभाग 12 हजार 489 शिक्षकों की भर्ती करेगा। 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक, 432 व्याख्याताओं के पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन छह मई से शुरू होगा और व्यापमं भर्ती परीक्षा लेगा।

आवश्यक योग्यता ?

आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट के साथ ही डीएड व बीएड पास होना आवश्यक है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल में जॉब पाने का मौका, जल्द करें यहां अप्लाई



 
mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="ch_atha.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/18/ch_atha_8247593-m.jpg">


ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

1. सीजी व्यापम की आधिकारिक साइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
2. ऑनलाइन आवेदन के होम पेज पर उपलब्ध शिक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें

परासी, चौकीदार बनने की दौड़ में MBA B.Tech होल्डर, SSC की भर्ती में 55 लाख आवेदन

होम /जॉब्स

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर RSS नेता, दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासाMP चुनाव के लिए BJP की 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 6 सांसद भी उतरेंगे मैदान मेंलोकसभा चुनाव से पहले BJP को लगा झटका, AIADMK ने NDA से तोड़ा नातागृहमंत्री अमित शाह के घर हुई बैठक, जानिए जम्मू कश्मीर में कब होंगे चुनाव!तस्कर के घर छापा मारने पहुंची नारकोटिक्स टीम, शिकारी श्वानों ने किया हमलाराजस्थान का मौसम बदल चुका है: गहलोत सरकार जीरो नंबर पाने की हकदार, जयपुर में PM ने दी गारंटीWhatsApp पर PM Modi का जादू, सिर्फ 6 दिनों में जुड़े 50 लाख से अधिक फॉलोवर्स, कहा- हम बातचीत जारी रखेंगेसत्ता में आए तो कराएंगे जातिगत जनगणना, चुनाव से पहले राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.