नई दिल्लीPublished: May 18, 2023 11:26:25 am
Rajendra Banjara
NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न 128 पोस्ट्स के लिए एनपीसीआईएल भर्ती 2023 जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर कर सकते हैं।
NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न 128 पोस्ट्स के लिए एनपीसीआईएल भर्ती 2023 जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई 2023 है। भर्ती अभियान के तहत कुल 128 पोस्ट्स को भरा जाना है, जिनमें से 48 पोस्ट्स उप प्रबंधक (एचआर) के पोस्ट के लिए हैं, 42 पोस्ट उप प्रबंधक (सी एंड एमएम) के लिए है। वहीं, 32 पोस्ट उप प्रबंधक (एफएंडए) का है। उप प्रबंधक (कानूनी) के लिए 2 और जूनियर हिंदी अनुवादक के 4 पोस्ट रिक्त हैं। सामान्य (यूआर), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए उप प्रबंधक पोस्ट के लिए 500 रुपये और जूनियर हिंदी अनुवादक पोस्ट के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।