25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करने पर 4000 अधिकारियों की गई जॉब, हुए जेल और जुर्माना

चीन में 4000 से ज्यादा अधिकारियों को पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करने पर जेल की सजा हुई है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 11, 2018

employees

पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करने पर 4000 अधिकारियों की गई जॉब, हुए जेल और जुर्माना

चीन में पर्यावरण मानकों के उल्लंघन के कारण 4000 से अधिक अधिकारियों को जेल व जुर्माने की सजा दी गई है। पर्यावरण मानकों के उल्लंघर के चलते बढ़े प्रदूषण के मामले को गंभीरता से लेते हुए इन अधिकारियों को जेल भेजा गया है। इसके इन अधिकारियों पर 528 करोड़ रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। चीन के पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक देश के 10 प्रांतों में कुल 4305 अधिकारियों को पर्यावरण मानकों के उल्लंघन का जिम्मेदार ठहराते हुए जेल की सजा सुनाई गई है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : बिना SSO आईडी के ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड


528 करोड़ रूपए का जुर्माना भी
चीन सरकार ने इस साल मई के अंत में पर्यावरण मानकों के उल्लंघन की घटनाओं को गंभीरता से लिया था। इसके लिए की जांच में पता चला कि प्रदूषण मानकों का पालन नहीं होने की वजह से कई समस्याएं सामने आईं। जांचकर्ताओं के अनुसार स्थानीय स्तर और राज्य सरकारों के अधीन कार्यरत कर्मचारियों ने अपना काम जिम्मेदारी से नहीं किया। इस वजह से जेल के अतिरिक्त अधिकारियों पर 528 करोड़ रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई! कभी नहीं लग सकेंगे नौकरी


पुलिस अफसरों और जवानों समेत 18500 सरकारी कर्मचारी हुए सस्पेंड
सरकारी मुलाजिमों पर कड़ी कार्रवाई का यह हाल ही में सामने आया दूसरा बड़ा मामला है। गौरतलब है इससे पहले तुर्की सरकार ने पुलिस अधिकारियों, जवानों और शिक्षाविदों समेत 18500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। इस संबध में 8 जुलाई को ही आदेश जारी किए गए थे। सरकार ने संकेत दिए हैं कि देश में जुलाई 2016 से चल रही आपातकाल की स्थिति जल्द समाप्त हो सकती है।

कुल 1.1 लाख कर्मचारी सस्पेंड हुए
तुर्की में जुलाई 2016 में आपातकाल के दौरान 1.1 लाख कर्मचारी सस्पेंड किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन हाल ही में प्रचंड बहुमत से जीतकर दोबारा राष्ट्रपति चुने गए हैं।