
कोलकाता पुलिस सिविक वालंटियर भर्ती 2017, कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, कोलकाता ने सिविक वालंटियर ( Civic Volunteers ) के लिए रिक्त 584 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 07 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
kolkata police bharti 2017 में रिक्ति पदों का विवरणः
सिविक वालंटियर ( Civic Volunteer ): 584 पद
kolkata police Civic Volunteer recruitment 2017 में पात्रता मानदंडः
उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जी सम्बंधित पुलिस स्टेशन / यूनिट के अंतर्गत उस क्षेत्र के निवासी होंगे जहां उन्हें तैनात किया जाना है।
सिविक वालंटियर शैक्षिक योग्यता: कक्षा-8वीं पास
कोलकाता पुलिस सिविक वालंटियर आयु सीमा:
आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष (1 सितंबर से 2017 तक) और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
कोलकाता पुलिस सिविक वालंटियर के रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 07 सितंबर 2017 तक भेज सकते हैं- कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, कोलकाता-18, लालबाजार स्ट्रीट, कोलकाता 700001।
पुलिस सिविक वालंटियर भर्ती 2017 में रिक्त पदों पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 07 सितंबर 2017
पुलिस भर्ती 2017,कोलकाता पुलिस सिविक वालंटियर के रिक्त पदों की अधसूचना (Kolkata Police civic volunteer notification 2017):
कोलकाता पुलिस सिविक वालंटियर भर्ती 2017, कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, कोलकाता ने सिविक वालंटियर ( Civic Volunteers ) के लिए रिक्त 584 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
01 Sept 2017 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
