
सीएसआईआर और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च ( CSIR-CIMFR ) धनबाद ने तकनीशियन ग्रेड -II के 18 के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
CSIR-CIMFR में रिक्त पदों का विवरणः
तकनीशियन-ग्रेड-II , पद : 18, अनारक्षित: 08
विभिन्न पोस्ट कोड के आधार पर योग्यता तय की गई है।
पोस्ट कोड : सीआरपीटी, पद : 02
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास हो, इसके साथ कारपेंटरी ट्रेड में आईटीआई किया हो। या कारपेंटरी ट्रेड में नेशनल स्टेट सार्टिफिकेट प्राप्त किया हो। या कारपेंटरी ट्रेड में मान्यता प्राप्त संस्थान से अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का अनुभव हो।
पोस्ट कोड : एसआरवीवाई , पद : 03
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास किया हो। इसके साथ सर्वेयर ट्रेड में आईटीआई किया हो। या सर्वेयर ट्रेड में नेशनल/स्टेट ट्रेड का सार्टिफिकेट प्राप्त किया हो। या मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्वेयर ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का अनुभव हो।
पोस्ट कोड : पीएलएमबी , पद : 02
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास किया हो। इसके साथ प्लंबर ट्रेड में आईटीआई किया हो। या प्लंबर ट्रेड में नेशनल/स्टेट ट्रेड का सार्टिफिकेट प्राप्त किया हो। या मान्यता प्राप्त संस्थान से प्लंबर ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का अनुभव हो।
पोस्ट कोड : आईटी , पद : 03
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास किया हो। इसके साथ आईटी ट्रेड में आईटीआई किया हो। या आईटी ट्रेड में नेशनल/स्टेट ट्रेड का सार्टिफिकेट प्राप्त किया हो। या मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटी ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का अनुभव हो।
पोस्ट कोड : ईएलसीटी , पद : 04
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास किया हो। इसके साथ इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई किया हो। या इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में नेशनल/स्टेट ट्रेड का सार्टिफिकेट प्राप्त किया हो। या मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का अनुभव हो।
पोस्ट कोड : एमसीएचटी , पद : 02
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास किया हो। इसके साथ मेकेनिस्ट/ टर्नर ट्रेड में आईटीआई किया हो। या मेकेनिस्ट/ टर्नर ट्रेड में नेशनल/स्टेट ट्रेड का सार्टिफिकेट प्राप्त किया हो। या मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिस्ट ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का अनुभव हो।
पोस्ट कोड : एचएसकेपी , पद : 02
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास किया हो। इसके साथ हाउस किपिंग ट्रेड में आईटीआई किया हो। या हाउस किपिंग में नेशनल/स्टेट ट्रेड का सार्टिफिकेट प्राप्त किया हो। या मान्यता प्राप्त संस्थान से हाउस किपिंग ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का अनुभव हो।
आवेदन शुल्क : अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 100 रुपये।
-एससी/एससी/ दिव्यांग/ महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है।
- शुल्क जमा करने के लिए डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा। डिमांड ड्राफ्ट - डायरेक्टर, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, एसबीआई, हीरापुर ब्रांच, धनबाद, ब्रांच कोड : 001670 में देय होगा।
आयुसीमा :
सामान्य वर्ग के लिए 28 वर्ष। ओबीसी के लिए 31 वर्ष , एससी/एसटी के लिए 33 वर्ष, दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 33 वर्ष और दिव्यांग(ओबीसी) के लिए 41 वर्ष आयुसीमा होगी।
आवेदन प्रक्रिया :
-वेबसाइट पर जाकार नोटिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही करियर एपोर्चटयूनिटी का ऑप्शन सामने आऐगा। इसमें दी गईं पहली पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें।
- Advertisement for the post of Technician / Gr. II(1).पर क्लिक करने पर आवेदन प्रक्रिया की जरूरी जानकारियां दी गई हैं। इसके साथ आवेदन प्रोफॉर्मा भी होगा।
-इसका प्रिंट आउट निकाल लें और ध्यानपूर्वक भरकर इसके साथ मांगे गए दस्तावेजों को उपरोक्त पते पर भेज दें।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए पद से जुड़ी योग्यता के आधार पर उन्हें बुलाया जाएगा।
पता : द एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर,रिक्रूटमेंट सेक्शन, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, बारवा रोड, धनबाद-826015, झारखंड।
CSIR-CIMFR recruitment notification 2018:
सीएसआईआर और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च ( CSIR-CIMFR ) धनबाद ने तकनीशियन ग्रेड -II के 18 के रिक्त पद के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
13 Jan 2018 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
