6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Metro Recruitment – जनरल मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर व अन्य के पदों पर भर्ती

Gujarat Metro Recruitment - 2018, गुजरात मेट्रो के गांधीनगर और अहमदाबाद मेट्रो लिंक एक्सप्रेस ने जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और कई अन्य रिक्त पदों प

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 12, 2018

Gujarat metro

Gujarat Metro Recruitment - 2018, गुजरात मेट्रो के गांधीनगर और अहमदाबाद मेट्रो लिंक एक्सप्रेस ने जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और कई अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

गुजरात मेट्रो में रिक्त पदों का विवरणः
जनरल मैनेजर — 3 पद
वेतनमान— 51300—73000

एडिशनल जनरल मैनेजर— 1 पद
वेतनमान—43200—66000

सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर— 2 पद
वेतनमान—32900—58000

डिप्टी मैनेजर—2 पद
वेतनमान—29100—54500

मैनेजर— 1 पद
वेतनमान—24900—50500

असिस्टेंट मैनेजर—8 पद
वेतनमान—20600—46500


गुजरात मेट्रो में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए योग्यता-
आवेदक का संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्र में BE/B.Tech धारक होना अनिवार्य है।

अायुसीमा-

आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जनरल मैनेजर पद के लिए 50 से 65 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रियाः
पद के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए आपको कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बैसिस पर की जाएंगी।

नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर www.gujaratmetrorail.com पर जाना होगा। आवेदन आपको 31.01.2018 से पहले करना होगा।

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले वेबसाइट www.gujaratmetrorail.com पर जाएं। अब होम पेज पर मौजूद कैरियर्स सेक्शन में क्लिक करें। यहां आपको “रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन फॉर एपॉइन्टमेंट ऑन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस” के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। अब “अप्लाई ऑनलाइन” के लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन लिंक में पूछी गई सभी डीटेल्स जैसे नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यताओं आदि भरें। सभी डीटेल्स भरने के बाद अंत में ‘टर्म्स एंड कंडीशन्स’ को सिलेक्ट कर ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें।

Gujarat metro rail Recruitment notification 2018:

गुजरात मेट्रो के गांधीनगर और अहमदाबाद मेट्रो लिंक एक्सप्रेस ने जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और कई अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।