
KPSC recruitment 2018 - केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने सिविल पुलिस ऑफिसर (पुलिस कॉन्स्टेबल) के रिक्त 375 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) में रिक्त पदों का विवरणः
सिविल पुलिस ऑफिसर (पुलिस कॉन्स्टेबल)- 375
केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) में चयनित उम्मीदवार को वेतनमान-
सिविल पुलिस ऑफिसर (पुलिस कॉन्स्टेबल) (आर्म्ड पुलिस बटालियन) पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 22200-48000 रुपये होगा।
याेग्यता-
आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य है। शैक्षणकि योग्यता के अलावा शारीरिक योग्यता के मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं। सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनका कद न्यूनतम 168cm और चेस्ट 81cm है।
केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) में आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 है।
केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) में आवेदन के लिए आयु सीमा-
आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। 18 से 26 वर्ष की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- जॉब लोकेशन केरल होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए आपको कोई एप्लीकेशन फीस नहीं चुकानी होगी।
कैसे करें आवेदन-
नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट www.keralapsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन आपको 31.01.2018 से पहले करना होगा। परीक्षा के अलावा उम्मीदवारों को फिजिकल और स्टैंडर्ड टेस्ट्स भी पास करने होंगे।
नोट- इन पदों के लिए महिला एवं दिव्यांग लोग आवेदन नहीं कर सकते।
ऐसे करें आवेदन-
-आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://thulasi.psc.kerala.gov.in/thulasi/ पर जाएं।
-अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
-अगर नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
-इसके बाद आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें।
KPSC recruitment notification 2018:
केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने सिविल पुलिस ऑफिसर (पुलिस कॉन्स्टेबल) के रिक्त 375 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां देखें : https://www.keralapsc.gov.in/index.php?option=com_docman&task=doc_download&gid=37255&Itemid=161
Published on:
12 Jan 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
