6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेल ने किया बड़ा ऐलान! कई बड़े अधिकारी की होगी छंटनी, करीब 12000 लोग बन जाएंगे बेरोजगार 

Dell Layoffs: दिग्गज कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने बड़ी घंटनी का ऐलान किया है। डेल लगभग 10 फीसदी कर्मचारियों को निकालेगा। डेल की इस छंटनी का असर दुनिया पर पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Dell Layoffs

Dell Layoffs: प्राइवेट कंपनी विशेषकर तकनीक और आईटी के सेक्टर में छंटनी की मार बढ़ती जा रही है। दुनिया की दिग्गज कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने बड़ी घंटनी का ऐलान किया है। डेल लगभग 10 फीसदी कर्मचारियों को निकालेगा। डेल की इस छंटनी का असर दुनिया पर पड़ेगा। साथ ही कंपनी के इस फैसले का असर सेल्स डिवीजन और कई बड़े अधिकारियों पर पड़ेगा। बता दें, इससे पहले इंटेल ने भी छंटनी का ऐलान किया था। वहीं वर्ष 2023 में अमेज़न, गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट में और माइक्रोसॉफ्ट व फेसबुक की मूल कंपनी मेटा में छंटनी की गई।

एआई तकनीक के कारण हो रही है छंटनी (Dell Layoffs)

डेल ने इस छंटनी के बारे में कर्मचारियों को इंटरनल मेमो के जरिए सूचित कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वो अपनी सेल्स टीम में बदलाव करने वाले हैं। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) आधारित सेल्स यूनिट बनाई जाएगी। कंपनी एआई पर फोकस बढ़ाना चाहती है। यही कारण है कि छंटनी की जा रही है। हालांकि, अभी तक संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि 10 फीसदी कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में कैसे बनते हैं सिविल सेवा अधिकारी? परीक्षा से लेकर ट्रेनिंग तक जानिए सारी बातें

क्या है कंपनी का कहना (Dell Fires Employee)

इंटरनल मेमो डेल के सीनियर एग्जीक्यूटिव बिल स्कैनल (Bill Scannell) और जॉन बायर्न (John Byrne) की ओर से भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी अपने बिजनेस को नई दिशा देने के लिए विचार कर रही है। मैनेजमेंट को रीस्ट्रक्चर करने और निवेश की प्राथमिकता बदल रही है। इस मेमो को ग्लोबल सेल्स मॉडर्नाइजेशन अपडेट का नाम दिया गया है।