
Delhi Police Constable Admit Card 2021
Delhi Police Constable Admit Card 2021: दिल्ली पुलिस जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर कॉन्स्टेबल के पदों के लिए फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE & MT) का एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। इसके साथ परीक्षा का शेड्यूल भी जारी होगा।
जो उम्मीदवार एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ऑनलाइन परीक्षा में सफल हुए हैं, अब दिल्ली पुलिस कांस्टेबल फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE & MT) में भाग लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा अप्रैल या मई 2021 के माह में आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि, कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस फिजिकल परीक्षा (PE & MT) में देरी की संभावना बनी हुई है। उम्मीदवारों को नई जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
दस्तावेज सत्यापन:
इस परीक्षा के समय उम्मीदवारों से आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र/ दस्तावेजों का संग्रह और मूल दस्तावेजों के साथ उनका सत्यापन मांगा जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो पिछली परीक्षा में सफल हुए हैं , उन्हें फिजिकल परीक्षा (PE & MT) के लिए अपनी तैयारी करनी होगी। अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन पहले से करा लेना चाहिए। इसके साथ पास्पोर्ट साइज फोटोग्राफ भी रखी अनिवार्य है।
Delhi Police Constable Admit Card 2021: कैसे डाउनलोड करें?
- दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट- delhipolice.nic.in पर जाएं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई संबंधित सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने एडमिट कार्ड होगा।
दिल्ली पुलिस परीक्षा 27 नवंबर से 16 दिसंबर 2020 के बीच हुई थी। इसके परिणाम 15 मार्च 2021 को घोषित किए गए। परिणाम के अनुसार 67740 उम्मीदवार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के अगले चरण में भाग लेने के योग्य हैं।
फिजिकल टेस्ट का पैटर्न
लिखित परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसमें इसमें पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीट लंबी कूद, 3.9 फीट ऊंची कूद में शामिल होना पड़ेगा। जबकि महिलाओं को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीट लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद में शामिल होंगी। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाएं।
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा
— सबसे पहले, एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
— जो उम्मीदवार योग्य होंगे उन्हें PE & MT के लिए बुलाया जाएगा।
— उसके बाद, आगे के योग्य उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
— अंत में, मेडिकल टेस्ट के लिए अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
Web Title: Delhi Police Constable Physical Admit Card, expected soon
Published on:
09 Apr 2021 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
