
डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर ( DMRC ), न्यू पाली रोड जोधपुर ने स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर अपने शोध के लिए प्रोजेक्ट असिस्टेंट, फील्ड वर्कर व अन्य के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर ( DMRC ) में रिक्त पदों का विवरणः
प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइफ साइंस में स्नातक किया हो। इसके साथ तीन साल का अनुभव हो। या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जूलॉजी/ बायोकेमेस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ लाइफ साइंस में मास्टर डिग्री की हो।
मासिक वेतन : 31,000 रुपये प्रति माह
आयुसीमा : 30 वर्ष।
फील्ड वर्कर/ तकनीशियन- III, पद : 13 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : साइंस से बारहवीं पास हो। इसके साथ दो साल डिप्लोमा (डीएमएलटी) कोर्स किया हो। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का फील्ड/लेब्रोरेटरी का अनुभव हो।
प्रोजेक्ट तकनीशियन- II/ हेल्थ असिस्टेंट , पद : 05 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : दसवीं या समकक्ष डिग्री हो। इसके साथ एक साल सरकारी संस्थान में काम करने का अनुभव हो। या 12वीं पास होने के साथ दो साल का अनुभव हो। बीएससी डिग्री होने पर उम्मीदवार के पास तीन साल अनुभव माना जाएगा।
मासिक वेतन : 17,000 रुपये।
आयुसीमा : 28 वर्ष
प्रोजेक्ट तकनीशियन- I, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : दसवीं या समकक्ष डिग्री हो। इसके साथ किसी सरकारी संस्थान से एक साल का अनुभव हो। या आईटीआई/ नेशनल ट्रेड या ट्रेड के अनुसार सार्टिफिकेट कोर्स किया हो। साइंस से 12 वीं पास उम्मीदवार को दो साल अनुभवी माना जाएगा।
आयुसीमा : 25 वर्ष
मासिक वेतन : 16,000 रुपये।
जरूरी सूचना : एससी/ एसटी/ ओबीसी उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी। रिसर्च प्रोजेक्ट से जुड़े अनुभवी उम्मीदवार को आयुसीमा में छूट दी जा सकती है। इसके लिए उम्मीदवार के अनुभव से जुड़े दस्तावेजों की स्क्रीनिंग होगी।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
सबसे पहले उम्मीदवार को वेबसाइट www.dmrcjodhpur.nic.in पर जाकर आपोरच्यूनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
नए वेबपेज पर पद से संबंधित पीडीएफ फाइल सामने आएगी। इस पर क्लिक करते ही पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद अपनी योग्यता जांच लें।
इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवार को उपरोक्त पते पर शिक्षा और अनुभव से जुड़े दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी और उनकी प्रति के साथ पहुंचना होगा।
पता : डीएमआरसी कैंपस, न्यू पाली रोड, जोधपुर - 342005
इंटरव्यू की तिथिः
फील्ड वर्कर/ तकनीशियन- III - 24 जनवरी 2018, 10 बजे।
तकनीशियन-II/ हेल्थ असिस्टेंट : 25 जनवरी 2018, 10 बजे।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट : 06 फरवरी , 2018 , 10 बजे।
प्रोजेक्ट तकनीशियन- I : 06 फरवरी , 2018 , 2 बजे।
DMRC recruitment notification 2018:
डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर ( DMRC ), न्यू पाली रोड जोधपुर ने स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर अपने शोध के लिए प्रोजेक्ट असिस्टेंट, फील्ड वर्कर व अन्य के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
18 Jan 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
