29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSIR recruitment- साइंटिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

सीएसआईआर ( CSIR ) सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 18, 2018

csir

सीएसआईआर ( CSIR ) सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, तमिलनाडु ने साइंटिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

सीएसआईआर ( CSIR ) में रिक्त पदों का विवरणः
साइंटिस्ट , पद : 11
योग्यता : पॉलिमर केमेस्ट्री या पॉलिमर साइंस में पीएचडी किया हो या केमेस्ट्री या केमिकल साइंस में पीएचएडी के साथ इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री में स्पेशलाइजेशन किया हो।
आयुसीमा : 32 वर्ष
वेतनमान : 67,700 रुपये।


सीनियर साइंटिस्ट , पद : 02
योग्यता : केमिकल और मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक किया हो। या एमएससी केमेस्ट्री और ह्यूमन रिसोर्स से दो साल का रेगुलर एमबीए किया हो। उम्मीदवार के पास अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल होनी चाहिए।
वांछनीय : मार्केट रिसर्च में पांच साल का अनुभव हो। उम्मीदवार के पास अच्छी बोलने और लिखने की क्षमता होनी चाहिए।
वेतनमान : 78,800 रुपये
आयुसीमा : 32 वर्ष।


सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट , पद : 01
योग्यता : मेटलर्जी या मैटेरियल साइंस में पीएचडी की हो।
वांछनीय : इलेक्ट्रोकेमिकल तकनीक में योग्यता प्राप्त हो। सरकारी प्रोजेक्ट को संभालने का अनुभव हो।
वेतनमान : 131,100 रुपये।
आयुसीमा : 50 वर्ष


टेक्निकल असिस्टेंट , पद : 02
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में किया हो। इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में तीन साल का फुल टाइम कोर्स किया हो। अगर डिप्लोमा में लेट्ररल इंटरी हुई हो तो दो साल का अनुभव जरूरी है। या केमिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ डिप्लोमा किया हो। लेट्ररल इंटरी के केस में डिप्लोमा कोर्स के साथ दो साल का अनुभव भी हो।
वेतनमान : 35,400 रुपये।
आयुसीमा : 28 वर्ष।


फीमेल मेडिकल ऑफिसर, पद-01
योग्यता : एमबीबीएस 55 प्रतिशत अंकों से पास किया हो।
वांछनीय : उम्मीदवार के पास तीन साल का कार्यक्षेत्र में काम करने का अनुभव हो।
आयुसीमा : 35 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 रुपये।
चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू द्वारा योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।

आवेदन शुल्कः
- साइंटिस्ट पद के लिए 500 रुपये। वहीं टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 100 रुपये। एससी/एसटी /दिव्यांगों और महिला उम्मीदवार को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।


आवेदन प्रक्रियाः
-एनएमएल की वेबसाइट www.cecri.res.in लॉगइन करें। यहां पर सबसे ऊपर आपोरच्युनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए वेबपेज पर Recruitment of Scientists, Technical Assistants & Female Medical Officer लिंक पर क्लिक करें।
- नए वेबपेज पर आपको डिटेल एडवर्टाइजमेंट का ऑप्शन सामने आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप पद से संबंधित विज्ञापन को पढ़ सकते हैं।
- इसी पेज पर अप्लाई ऑनलाइन का आइकन सामने होगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म सामने आएगा।
-इस फॉर्म में अपना नाम, पासवर्ड और सिक्योरिटी प्रश्न/उत्तर भरकर रजिस्टर पर क्लिक करें।
-ऑनलाइन आवेदन को जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालें।
-फिर प्रिंटआउट पर निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं। साथ ही उसपर अपने सिग्नेचर करें।
-इसके बाद प्रिंटआउट को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ तय पते पर निर्धारित तिथि से पहले भेज दें।
-प्रिंटआउट को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर पोस्ट कोड और एडवर्टाइजमेंट नंबर जरूर लिखें।

यहां भेजें प्रिंटआउट : द कंट्रोलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, सीएसआईआर-सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, कारीकुडी- 630003, तमिलनाडु।


महत्वपूर्ण तिथियांः
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 12 फरवरी 2018
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 19 फरवरी 2018

सीएसआईआर ( CSIR ) सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, तमिलनाडु ने साइंटिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।