scriptDSSSB Clerk Admit Card 2021: जूनियर क्लर्क का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड | DSSSB Junior Clerk Admit Card 2021 released how to download | Patrika News

DSSSB Clerk Admit Card 2021: जूनियर क्लर्क का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2021 02:24:32 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, सभी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.go.in पर जाकर एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

DSSSB

DSSSB

DSSSB Junior Clerk Admit Card 2021: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, सभी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.go.in पर जाकर एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा 9, 11, 12, 13, 15, 16 और 17 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड और इस भरी के संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को बार्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।


26 से 30 नवंबर तक होंगी परीक्षाएं:—
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 नवंबर से 30 नवंबर तक इस भर्ती की परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है। दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशनव लिमिटेड में जूनियर स्टेनोग्राफर (इंग्लिश), दिल्ली जल बोर्ड में असिस्टेंट बैक्टीरियोलॉजिस्ट व पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट केमिस्ट, डीटीसी में अकाउंटेंट, शिक्षा विभाग में ड्राइंग टीचर, डीटीसी में लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में ड्राइवर के पद शामिल हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.go.in पर जाएं।
— होम पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं।
— इसमें Delhi DSSSB Admit Card for Junior Clerk 13/20 Exam 2021’ लिंक पर क्लिक करें।
— अब अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
— लॉगइन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
— एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और इसका एक प्रिंट लेकर रख लें।

 

यह भी पढ़ें

India Post Recruitment 2021 : गुजरात, एमपी, एचपी और छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा में कई पदों पर भर्तियां


वैकेंसी डिटेल्स:—

कुल पदों की संख्या : 1171 पद
ईडब्ल्यूएस- 54 पद
यूआर- 487 पद
ओबीसी- 328 पद
एससी- 164 पद
एसटी- 93 पद
पीडब्ल्यूडी- 45 पद

यह भी पढ़ें

IIT Recruitment 2021 : जूनियर असिस्टेंट, एई और अन्य पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो