31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ESIC – सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 56 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Esic Senior resident recruitment 2018, ESIC मॉडल हॉस्पिटल, मुंबई ने सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 56 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 20, 2018

esic

ESIC - सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 56 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Esic Senior resident recruitment 2018, ESIC मॉडल हॉस्पिटल, मुंबई ने सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 56 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 और 30 मई 2018 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

ESIC मॉडल हॉस्पिटल, मुंबई में रिक्त पदाें का विवरणः

सीनियर रेजिडेंट - 14 पद
मेडिसिन - 02 पद
कैसुअल्टी - 02 पद
ओबीएस & गायनी - 02 पद
पेडियाट्रिक्स - 01 पद
अनेस्थेसिया - 01 पद
हेमेटोलॉजी - 01 पद
ब्लड बैंक - 01 पद
बायो-कैमिस्ट्री - 01 पद
पल्मोनरी मेडिसिन - 01 पद
रेडियोलॉजी - 02 पद
कॉन्ट्रैक्टुअल सीनियर रेजिडेंट - 28 पद
मेडिसिन और एमआईसीयू - 11 पद
कैसुअल्टी - 02
सर्जरी - 03
पेडियाट्रिक्स सर्जरी - 02
प्लास्टिक सर्जरी - 01
आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलोजिस्ट- 02
यूरोलॉजी - 01
अनेस्थेसिया - 01
ब्लड बैंक - 01
पैथोलॉजी - 01
पल्मोनरी मेडिसिन - 01
रेडियोलॉजी - 02
जूनियर रेजीडेंट - 02 पद
जूनियर रेजिडेंट (डेंटिस्ट्री ) - 01 पद
स्पेशलिस्ट - 01 पद
रेडियोलॉजी - 01
पार्ट टाइम सुपर स्पेशलिस्ट - 02 पद
नेफ्रोलॉजी - 01
न्यूरोलॉजी - 01
पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट - 5 पद
आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलोजिस्ट - 01
पेडियाट्रिक्स - 01
पैथोलॉजी - 01
डर्मेटोलॉजी - 01
आर्थोपेडिक्स - 01

ESIC मॉडल हॉस्पिटल, मुंबई में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर रेजिडेंट - दिल्ली मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंसर्न स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस।
जूनियर रेजिडेंट - एम.बी.बी.एस.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी हॉस्पिटल, ओखला एमआईडीसी, अंधेरी- (ईस्ट), मुंबई -400 093 में होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू - 29 और 30 मई 2018

Esic Senior resident recruitment 2018, ESIC मॉडल हॉस्पिटल, मुंबई में सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 56 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।