
छत्तीसगढ़ में आने वाली है 2000 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
रायपुर . अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर। दरअसल, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) परिचारक लाइन संविदा (Paricharak line contract) पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है। सीएसपीडीसीएल ने परिचारक लाइन के रिक्त 2000 पदों को समायोजित कर नई भर्ती करने का आदेश जारी किया है। सीएसपीडीसीएल जल्द ही परिचारक लाइन संविदा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी।
कुल पदों की संख्या 2000
सीएसपीडीसीएल द्वारा जारी आदेश के तहत रायपुर, दुर्ग , बिलासपुर , राजनांदगांव, अंबिकापुर और जगदलपुर के क्षेत्रीय कार्यालयों में परिचारक लाइन संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 560 पदों पर भर्ती होगी, वहीं उसके बाद बिलासपुर 540, जगदलपुर में 280, अंबिकापुर में 260, राजनांदगांव में 252 व दुर्ग में 108 पदों पर भर्ती होगी।
10वीं पास के लिए भर्ती
परिचारक लाइन संविदा पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता संस्था या बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो। ध्यान देने वाली बात यह है कि परिचारक लाइन संविदा पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो। इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में वर्ष की छूट दी जाएगी। लाइन परिचारक संविदा के पद पर नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी।
ध्यान देने वाली यह है कि अंबिकापुर और जगदलपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में भर्ती के लिए आवेदक इस क्षेत्र स्थानीय निवासी हो। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं राजनांदगांव क्षेत्रीय कार्यालयों में परिचारक लाइन संविदा पदों पर भर्ती के लिए राज्य के सभी उम्मीदवार पात्र होंगे।
Published on:
19 May 2018 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
