scriptछत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती, सैलरी 2 लाख 80 हजार रुपए महीना | CRCL invites application for 14 posts of Manager and Executive | Patrika News

छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती, सैलरी 2 लाख 80 हजार रुपए महीना

locationरायपुरPublished: May 14, 2018 06:11:23 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जल्द करें आवेदन

latest govt job 2018

छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती, सैलरी 2 लाख 80 हजार रुपए महीना

रायपुर . छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के कुल 14 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षित एवं योग्य उम्मीदवार 7 जून 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास डिप्लोमा / डिग्री (सिविल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) / स्नातक डिग्री (जियोलॉजी) / जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 1-24 साल का अनुभव अथवा इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

रिक्त पदों की संख्या : 14

रिक्त पदों के नाम :

1. जीएम / एजीएम – जियोटेक (GM / AGM – Geotech)
2. जेजीएम / डीजीएम – सिविल (JGM / DGM – Civil)
3. जेजीएम – डिज़ाइन (JGM – Design)
4. जेजीएम / डीजीएम – लैंड एंड कॉन्ट्रैक्ट (JGM / DGM – Land and Contract)
5. मैनेजर – इलेक्ट्रिकल (Manager – Electrical)
6. मैनेजर – एसएंडटी (Manager – S&T)
7. मैनेजर / असिस्टेंट मैनेजर – सिविल (Manager / Assistant Manager – Civil)
8. सीनियर एग्जीक्यूटिव / एग्जीक्यूटिव – सिविल (Senior Executive / Executive – Civil)

आवेदन की अंतिम तारीख : अभ्यर्थी 7 जून 2018 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु पदों के अनुसार अलग-अलग है।
– पद 1 के लिए उम्मीदवार की आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
– पद 2,3,4 के लिए उम्मीदवार की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
– पद 5,6,7 के लिए उम्मीदवार की आयु 54 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
– पद 8 के लिए उम्मीदवार की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा।

वेतनमान :

Post GM – 1.20 लाख-2.80 लाख /- रुपए
Post AGM – 1 लाख-2.60 लाख /- रुपए
Post JGM – 90,000-2.40 लाख /- रुपए
Post DGM – 80,000-2.20 लाख /- रुपए
Post Manager / Assistant Manager – 70,000-2.00 लाख /- रुपए
Post Senior Executive – 40,000-1,40,000 /- रुपए
Post Executive – 30,000-1,20,000 /- रुपए

पार्ट – 1
[typography_font:18pt;” >यहां क्लिक करें-
पार्ट – 2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो