7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NTA ने GAT B 2023 की परीक्षा डेट पोस्टपोन की, अब इस डेट को होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने GAT-B/BET 2023 परीक्षा तिथि जो 23 अप्रैल को होने वाली थी उसे अब स्थगित कर दिया है। आधिकारिक नोटिस को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है। जल्द ही शहर सूचना (City Intimation Slip) और प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र की जानकारी अपलोड कर दी आएगी।

2 min read
Google source verification
nta_a.jpg

GAT B 2023 Exam Date Postponed

GAT B 2023 Exam Date Postponed: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने GAT-B/BET 2023 परीक्षा तिथि जो 23 अप्रैल को होने वाली थी उसे अब स्थगित कर दिया है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी)/बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (बीईटी) 2023 की परीक्षा अब 23 अप्रैल, 2023 के बजाय 13 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठने वाले हैं वे आधिकारिक नोटिस को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NTA ने क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र से परामर्श किया है और तारीख को 13 मई, 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) का पेपर पहली पाली में- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (बीईटी) उसी तारीख को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा को क्यों करना पड़ा स्थगित ?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है और न ही आधिकारिक नोटिस में इसके बारे में कोई बताई गई है। आप को बता दे ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट - बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी) और बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (बीईटी) बायोटेक्नोलॉजी के विषय में विभिन्न डिग्रियों में प्रवेश देने के लिए पूरे भारत में आयोजित एक वार्षिक प्रवेश परीक्षा है। GAT-B और BET 2023 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चुना जाएगा।

यह भी पढ़ें- IITs: आईआईटी में शुल्क वृद्धि, सुसाइड सहित कई अन्य समस्याओं पर काउंसिल आज लेगी फैसला


एग्जाम पैटर्न ?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) और डीबीटी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जल्द ही शहर सूचना (City Intimation Slip) और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की डेट्स रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी अपलोड कर दी आएगी। इसके अलावा GAT B में 160 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को 120 प्रश्नों का प्रयास करना होगा। कुल अंक 240 हैं। बीईटी में 200 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों का प्रयास करना होगा।

यह भी पढ़ें- DPS Recruitment 2023: परमाणु ऊर्जा विभाग में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, 22 अप्रैल से आवेदन शुरू