
टीआईएसएस ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है, सरकारी नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स 26 जून से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर दें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख में महज 6 दिन का समय ही शेष बचा है।
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है, जिसमें योग्य उम्मीद्वार टीआईएसएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://tiss.edu/ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैसे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से स्वीकार किए जा रहे हैं, लेकिन अब अंतिम तारीख में चंद दिन ही शेष बचे हैं।
543 पदों पर निकली है भर्ती
टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान द्वारा 543 पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है, जिसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स ग्रेजुएट, डिग्री, बीए, बीकॉम, बीएसी या इनके समकक्ष उपाधि वाला होना चाहिए, इस भर्ती के लिए अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://tiss.edu/ पर क्लिक कर टीआईएसएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
45 साल तक कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती के लिए वह कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी उम्र 45 साल हो चुकी है। इस भर्ती में कैंडिडेट्स का चयन परफॉरमेंस के आधार पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यूह के माध्यम से होगा, जिसमें सैलरी भी 25 से 35 हजार रुपए के बीच मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपए फीस के रूप में भरने पडेंगे, वहीं एससी, एसटी वालों को फीस के रूप में मात्र 125 रुपए ही भरने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें :
Published on:
21 Jun 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
