10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govt Jobs: 2259 पदों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जाने डिटेल्स

Govt Jobs: राज्य सरकार द्वारा जारी भर्ती पर हाईकोर्ट ने आगामी सुनवाई तक लगाई रोक, नोटिस जारी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Oct 20, 2019

govt jobs in hindi, govt jobs, education news in hindi, education, jobs,

govt jobs in hindi

Govt Jobs: हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी की एकलपीठ ने आरक्षकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर आगामी सुनवाई तक रोक लगाते हुए कुछ तकनीकी संशोधन के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई नवंबर के तीसरे सप्ताह में होगी। प्रदेश शासन ने आरक्षकों के 2259 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। उक्त विज्ञापन के खिलाफ पूर्व विज्ञापन के आवेदकों परमेश्वर यादव, आशीष सिंह व रूपेश साहू द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विज्ञापन पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है।

याचिका में कहा गया है कि वे पूर्व में ली गई परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, नियुक्ति पत्र देने की बजाय विज्ञापन जारी कर नई प्रविष्टियां मंगाई जा रही हैं, ये सरासर गलत हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाए। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई जस्टिस भादुड़ी की सिंगल बेंच में हुई। सुनवाई के बाद एकलपीठ ने शासन को नोटिस जारी करते हुए 18 नवंबर को होने वाली अगली सुनवाई तक विज्ञापन पर रोक लगा दी है। दरअसल भाजपा शासन द्वारा आरक्षकों की भर्ती किए जाने के आदेश पर वर्तमान सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही रोक लगाते हुए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया है।

रिजल्ट पेंडिंग किया जाना अनुचित
मामले की पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि परीक्षा की तमाम अर्हताओं को पूरा कर चुके हैं। इसके बाद भी रिजल्ट पेंडिंग किया जाना अनुचित है। इस संबंध में शासन से कई बार रिजल्ट जारी करने के अनुरोध के बाद भी परिणाम जारी नहीं किए गए। नए सिरे से भर्ती की जा रही है। इस पर रोक लगाई जाए व पूर्व में उत्तीर्ण आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएं।