
HSSPP recruitment 2019
HSSPP recruitment 2019 : हरियाणा स्कूल शिक्षा पीयोजना परीशा (Haryana School Shiksha Piyojna Parisha) (HSSP) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से सहायक मैनेजर (assistant manager) (MIS) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया HSSPP की आधिकारिक वेबसाइटों hsspp.in, schooleducationharyana.gov.in, recruitment-portal.in पर 27 फरवरी, 2019 से शुरू होगी। इन पदों के लिए आवेदन 20 मार्च, 2019 (शाम 5 बजे) तक किए जा सकते हैं। इसके बाद लिंक को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को संविदा के आधार पर भर्ती किया जाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन के समय अन्य मूल दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र की एक प्रति लानी होगी।
HSSPP recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 575
-सामान्य वर्ग : 52
-सामान्य वर्ग (ESM) : 23
-सामान्य वर्ग (ESP) : 3
-BCA : 136
-BCA (ESM) : 2
-BCA (ESP) : 2
-BCB : 114
-अनुसूचित जाति : 245
-अनुसूचित जाति (ESM) : 5
-अनुसूचित जाति (ESP) : 2
-दिव्यांग उम्मीदवार : 28
चयनित उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर एक साल के लिए भर्ती किया जाएगा जो उनके प्रदर्शन के आधार पर विस्तार किया जा सकता है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती, पदोन्नति, चयन के लिए अंतिम निर्णय HSSPP के पास रहेगा। भर्ती का विवरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा।
Published on:
25 Feb 2019 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
