script

IBPS Clerk 2020: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, फटाफट करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2020 08:57:39 am

Submitted by:

Deovrat Singh

IBPS Clerk 2020 Last Date: आईबीपीएस क्लर्क 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 6 नवंबर, 2020 को समाप्त हो जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट…

IBPS Clerk 2020: आईबीपीएस क्लर्क 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 6 नवंबर, 2020 को समाप्त हो जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने में किसी भी प्रकार से देरी न करें, क्योंकि लास्ट डेट में आधिकारिक पोर्टल पर लोड बढ़ने की वजह से कई बार अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में समस्या होती है। आईबीपीएस द्वारा जारी इस भर्ती के जरिए विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में 2557 र्क्लक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Click Here For Apply Online

आवेदक की आयु कैंड्डीटे्स 20 से 28 वर्ष के बीच होने चाहिए। उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं बता दें कि इसके पहले र्क्लक की पोस्ट पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर, 2020 तक थी। लेकिन फिर आईबीपीएस ने आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया था। इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि 6 नवंबर लास्ट डेट है।

यह भी पढ़ें

सीएचएसएल 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें

आरपीएससी ने 918 पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन सहित पूरी डिटेल्स

र्क्लक की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध IBPS क्लर्क 2020 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें। यहां निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज स्कैन की गई तस्वीर और सिग्नेचर अपलोड करें। इसके बाद अपना आवेदन पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें। इसके बाद पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

ट्रेंडिंग वीडियो