scriptIBPS PO Notification 2021: बैंक पीओ के 4135 पदों पर निकली भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल | IBPS PO Recruitment 2021 Vacancies for 4135 posts check eligibility | Patrika News

IBPS PO Notification 2021: बैंक पीओ के 4135 पदों पर निकली भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 20, 2021 05:12:37 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आईबीपीएस पीओ भर्ती 2021 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारी और प्रबंधन प्रशिक्षु पदों के लिए कुल 4,135 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस साइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IBPS PO Recruitment 2021

IBPS PO Recruitment 2021

IBPS PO Notification 2021 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आईबीपीएस पीओ भर्ती 2021 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारी और प्रबंधन प्रशिक्षु पदों के लिए कुल 4,135 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस साइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 20 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो गई है। वहीं 10 नवंबर, 2021 आवेदन करने का अंतिम दिन तय किया गया है।


योग्यता और उम्र सीमा:—
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर 1991 से पहले और 1 अक्टूबर 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए। वैकेंसी से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जा जाती है।

इन बैंकों के लिए होगी भर्ती:—
नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

यह भी पढ़ें

Assistant Professor Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें—
https://www.ibps.in/wp-content/uploads/PO_XI_DA.pdf

वैकेंसी डिटेल:—
कुल पदों की संख्या : 4,135
सामान्य/यूआर : 1600
ईडबल्यूएस : 404
ओबीसी : 1102
एसटी : 350
एससी : 679

यह भी पढ़ें

Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में नाविक एए एसएसआर के लिए वैकेंसी, वेतन 69,100 तक

आवेदन शुल्क :—
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850/- रुपए का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी से संबंधित लोगों को आवेदन शुल्क के रूप में 175/- रुपए का भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

CTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम

 

चयन प्रक्रिया और पे स्केल:—
भर्ती के पहले चरण के तौर पर प्री ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। यह परीक्षा का आयोजन 04 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच किया जाएगा। इस टेस्ट मे पास होने वाले उम्मीदवार जनवरी 2022 में मेन्‍स एग्जाम देंगे। चयन होने पर उम्मीदवार को 14500 – 25700/-का पे स्केल मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो