
IBPS RRB Clerk Result 2021
IBPS RRB Clerk Result 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से आरआरबी क्लर्क भर्ती के प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क या कार्यालय सहायक (मल्टीपर्पस) की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा दी है, वे अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (IBPS RRB Office Assistant Result 2021) चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 14 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी।
IBPS RRB Clerk Result 2021
उम्मीदवार IBPS RRB Clerk 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का उपयोग करके रिजल्ट 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें परिणाम:—
— सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
— होमपेज पर IBPS RRB Clerk result पर क्लिक करें।
— जिस पोस्ट के लिये आपने अप्लाई किया है, उस पर क्लिक करें।
— नई विंडो में अपना लॉगइन विवरण भरें।
— इसके बाद captcha code भरें और सबमिट करें।
— अब आपके सामने रिजल्ट स्क्रीन नजर आएंगी।
— रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें।
जल्द जारी होगी शॉर्टलिस्ट
संस्थान जल्द ही सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड 2021 भी जारी करेगा। इस स्कोर कार्ड में प्राप्त अंकों के बारे में पूरी जानकारी, आरआरबी क्लर्क 2021 के लिए न्यूनतम योग्यता अंक सहित अन्य विवरण शामिल होंगे। IBPS आरआरबी क्लर्क के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदकों का चयन 5000 से अधिक पदों के लिए किया जाएगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।
3 अक्टूबर को होगी परीक्षा
इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा तीन अक्टूबर, 2021 को आयोजित होगी। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में कुल 45 मिनट के कुल 80 प्रश्न पूछे गए थे।
यह भी पढ़ें :— UGC NET Exam Dates: NTA ने बदली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें, जारी किया नया शेड्यूल
Published on:
05 Sept 2021 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
