29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Bhilai Recruitment 2018 : हो रही है नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती

IIT Bhilai Recruitment 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती नॉन-टीचिंग स्टाफ (एडमिनिस्ट्रेटिव एंड टेक्निकल) के ३३ पदों के लिए हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Aug 09, 2018

IIT Bhilai

IIT Bhilai Recruitment 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती नॉन-टीचिंग स्टाफ (एडमिनिस्ट्रेटिव एंड टेक्निकल) के ३३ पदों के लिए हो रही हैं। यह डायरेक्ट रिक्रूटमेंट है और आवेदन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भिलई की आधिकारिक वेबसाइट iitbhilai.ac.in से किया जा सकता है। एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक एप्लीकेंट्स को इसके लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख ५ सितंबर २०१८ शाम ५ बजे तक है। ऐसे करें आवेदन सबसे पहले आईआईटी भिलई की आधिकारिक वेबसाइट iitbhilai.ac.in पर जाएं। यहां आपको होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब के अंदर स्टाफ का ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको एडमिनिस्ट्रेटिव एंड टेक्निकल वेकेंसीस के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, जहां आपको मांगी गई तमाम जानकारियां भरनी होंगी। इसके बाद आपको ऑनलाइन फीस पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको एड पेमेंट डिटेल्स के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां आपको एप्लीकेशन रेफ्रेंस नंबर डालना है और सब्मिट करना है। इसके बाद आपको कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर आगे के इस्तेमाल के लिए संभालना होगा।

IIT Bhilai

आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग - १०० रुपएआरक्षित वर्ग - कोई शुल्क नहीं यह हैं पद रजिस्ट्रार (कॉन्ट्रैक्ट पर) - १डेप्यूटी रजिस्ट्रार - १असिस्टेंट रजिस्ट्रार - ३एक्जीक्यूटिव इंजीनियर - १असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर - ३सीनियर कंप्यूटर इंजीनियर - २जूनियर सुप्रिंटेंडेंट - ४सुप्रिंटेंडेंट (टेक्निकल) - ३जूनियर सुप्रिंटेंडेंट (टेक्निकल) - ५असिस्टेंट - ७जूनियर असिस्टेंट - ३ एलिजिबिलिटी इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु और पे स्केल के लिए आधिकारिक एडवर्टीजमेंट पढ़ें - https://www.iitbhilai.ac.in/index.php?pid=non_teaching_adv_pdf चयन प्रक्रिया इन पदों के लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।