
Indian Air Force Recruitment 2021
Indian Air Force (IAF) Recruitment 2021 : भारतीय वायु सेना (IAF) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने ग्रुप 'सी' सिविलियन पोस्ट श्रेणी के लिए नौकरी निकाली है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/ पर विजिट करें।
83 पदों पर होगी भर्ती
IAF द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 83 खाली पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने से पहले जारी किए गए दिशा—निर्देशों को ध्यान पर पढ ले। ग्रुप सी सिविलियन पोस्ट आवेदन के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव के बारे में नीचे बताया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑफलाइन आवेदन शुरू होने तिथि (डाक द्वारा) : 25 अक्टूबर, 2021
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (डाक द्वारा) : 29 नवंबर 2021
वैकेंसी डिटेल :
कुल पदों की संख्या : 83 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) : 12 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) : 18 पद
अधीक्षक (स्टोर) : 1 पद
सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (साधारण ग्रेड) : 45 पद
कुक (साधारण ग्रेड) : 5 पद
बढ़ई (कुशल) : 1 पद
फायरमैन : 1 पद
वेतनमान:—
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) : लेवल -2 सातवें वेतन सीपीसी के अनुसार
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) : लेवल -1 सातवें वेतन सीपीसी के अनुसार
अधीक्षक (स्टोर) : लेवल -4 7वें वेतन सीपीसी के अनुसार
सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (साधारण ग्रेड) : लेवल -2 सातवें वेतन सीपीसी के अनुसार
कुक (साधारण ग्रेड) : लेवल -2 सातवें वेतन सीपीसी के अनुसार
बढ़ई (कुशल) : लेवल -2 सातवें वेतन सीपीसी के अनुसार
फायरमैन : लेवल -2 सातवें वेतन सीपीसी के अनुसार
भारतीय वायु सेना 2021 IAF ग्रुप-सी सिविलियन पोस्ट आयु में छूट
अन्य पिछड़ा वर्ग : 3 वर्ष
एससी / एसटी : 5 साल
पीडब्ल्यूबीडी : 10 वर्ष
चयन प्रक्रिया:—
सभी आवेदनों की आयु सीमा, न्यूनतम योग्यता, दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के संदर्भ में जांच की जाएगी। इसके बाद, पात्र उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किए जाएंगे।
Published on:
26 Nov 2021 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
