
Indian Army Recruitment 2022
Indian Army SSC Technical Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय सेना में एसएससी तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए 8 मार्च, 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के जरिए 59वें कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) के तहत पुरुषों के लिए और 30वें कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत महिलाओं के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं। भारतीय सेना एसएससी कोर्स अक्टूबर 2022 के महीने में शुरू होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
— ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 08 मार्च, 2022
— ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 06 अप्रैल, 2022
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी रिक्ति विवरण
एसएससी (टेक) -59 वें पुरुष - की घोषणा की जाएगी
SSCW (टेक) -30वीं महिला - की घोषणा की जाएगी
यह भी पढ़ें - Railway Recruitment 2022 : जूनियर टेक्निकल पदों के लिए सेंट्रल रेलवे में भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
शैक्षिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वे सभी सेमेस्टर / वर्षों की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Indian Navy Recruitment 2022: 155 एसएससी अधिकारी की भर्ती, जानिए वैकेंसी डिेटेल
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी आयु सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष होनी चाहिए।
चयन मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन के इस प्रकार से किया जाएगा।
— आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग
— एसएसबी साक्षात्कार (चरण I और II)
— चिकित्सा परीक्षण
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
— सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर 'पंजीकरण लिंक' पर क्लिक करें।
— नया पेज खुलने पर उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें।
— इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट-आउट लें।
Published on:
26 Feb 2022 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
