18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ( IDPL ) में कर्इ रिक्त पदों पर भर्ती, करें अावेदन

इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ( IDPL ) ने कर्इ रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 22, 2017

idpl

इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ( IDPL ) ने कर्इ रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। ये नियुक्तियां सीनियर एग्जिक्यूटिव, एग्जिक्यूटिव और डिप्टी पर्सनेल मैनेजर पदों पर होंगी। इन पदों को गुरुग्राम प्लांट और ऋषिकेश प्लांट के लिए नियुक्त किया जाएगा।

इण्डियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड (आईडीपीएल), की स्थापना नई दिल्ली में 1961 को विभिन्न दवाइयों के निर्माण हेतु की गयी। आईडीपीएल के एंटीबायोटिक संयंत्र ऋषिकेश में, हैदराबाद में सिंथेटिक ड्रग्स संयंत्र हैं। चेन्नई और मुजफ्फरपुर (बिहार) में इसकी उप-इकाइयां हैं। ऋषिकेश के एंटीबायोटिक प्लांट विश्व के सर्वाधिक बड़े एंटीबायोटिक प्लांटों में से एक हैं। य्हंडे स्वच्छ जल की प्रचुर आपूर्ति, निम्न ढुलकन और जीवाणु मुक्त होना इसे बेहतर एंटीबायोटिक्स निर्माण का स्थान बनाता है।

निजी क्षेत्र में उत्पादन: निजी क्षेत्र में कई अग्रणी दवा कपनियां हैं। ये लगभग सभी प्रकार की जरूरी दवाइयां बनाते हैं। हालांकि दवा निर्माण की लघु पैमाने की कंपनियां पूरे देश में फैली हुई है, लेकिन इस उद्योग का भारी केन्द्रीकरण मुंबई, बड़ौदा, चेन्नई, कोलकाता दिल्ली, कानपूर और हैदराबाद में देखा जाता है।

इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ( IDPL ) में रिक्त पदों का विवरणः

सीनियर एग्जिक्यूटिव (प्रोड्क्शन), पद -1
योग्यता : बीफार्मा/ एमफार्मा हो। साथ ही पांच साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष।
वेतनमान : 22000 – 25000 रुपये।

सीनियर एग्जिक्यूटिव (क्यूए), पद -1
योग्यता : बीफार्मा/ एमफार्मा हो। साथ ही संबंधित कार्य में पांच साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष।
वेतनमान : 22000 – 25000 रुपये।

एग्जिक्यूटिव (मेकेनिकल), पद -1
योग्यता : मेकेनिकल में बीटेक डिग्री हो। साथ ही दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 15000 - 18000

डिप्टी पर्सनेल मैनेजर, पद - 2
योग्यता : पर्सनेल मैनेजमेंट में एमबीए हो। साथ ही पांच साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 30000 - 35000

इंटरव्यू का आयोजन : 25 अक्टूबर 2017 को

इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ( IDPL ) नोटिफिकेशनः

इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ( IDPL ) ने कर्इ रिक्त पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें।