15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटर्नशिप खोल रही नौकरी के नए अवसर

कुछ स्टूडेंट्स इंटर्नशिप का समय बचाने के चक्कर में कॉलेज में झूठे इंटर्नशिप सर्टिफिकेट सब्मिट कर देते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 03, 2018

Internship

Internship

कुछ स्टूडेंट्स इंटर्नशिप का समय बचाने के चक्कर में कॉलेज में झूठे इंटर्नशिप सर्टिफिकेट सब्मिट कर देते हैं। इससे वे खुद को ही धोखा देते हैं। ऐसे लोगों को इंटर्नशिप का महत्व कॅरियर लाइफ में देर-सवेर जरूर समझ में आता है।
इंटर्नशिप क्या है और क्यों की जाती है। आजकल हर कॉलेज में साल के आखिरी सेमिस्टर में इंटर्नशिप करने के लिए क्यों कहा जाता है, इससे हमारी लाइफ या हमारे कॅरियर पर क्या फर्क पड़ता है। ये सब सवाल आजकल के युवाओं को जानना बहुत जरूरी है।

इंटर्नशिप करना आपके कॅरियर को संवारने की दिशा में पहला कदम साबित हो सकता है, क्योंकि यह आपको प्रोफेशनल लाइफ की झलक दिखलाता है। युवाओं को इंटर्नशिप के लिए कंपनी का चयन करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। सही कंपनी में इंटर्नशिप करने से आपको भविष्य में कॅरियर के चुनाव में मदद मिल सकती है। अगर आप सही कंपनी से जुड़ जाते हैं तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है। अगर आप इंटर्नशिप के दौरान सबसे ज्यादा सीखने पर ध्यान देते हैं तो आपको काफी फायदा पहुंच सकता है। इंटर्नशिप के दौरान अपनी कमियां पता करनी चाहिए।

असल दुनिया का अनुभव

अक्सर हममें से ज्यादातर ऐसे कॅरियर क्षेत्र में जाते हैं, जो हमारा सपना होने के बजाय हमारे माता-पिता या अन्य परिवार के सदस्यों का सपना होता है। जबकि आपके कॅरियर पर आपको ही फैसला लेना चाहिए। लोगों की सलाह लेना ठीक है, लेकिन तब भी आपको केवल अपने दिमाग की ही सुननी चाहिए। इंटर्नशिप करने पर छात्रों को कई लाभ हो सकते हैं। छात्र को यह देखने का अवसर मिलता है कि वास्तव में बाजार की दुनिया क्या है और क्या यह उसके भविष्य के लिए एक आसान जगह है। इंटर्न के रूप में किसी कंपनी को ज्वॉइन करने से आपको प्रोफेशनल माहौल में काम करने का मौका मिलता है। इंटर्न के रूप में आपको सिर्फ हाथ में कॉफी का कप या इधर-उधर घूमने का मौका नहीं मिलता, बल्कि आपको जीवन की वास्तविकता से रूबरू होने का अवसर मिलता है।

खुद को पहचानने का मौका

इंटर्नशिप में आपको आपके कॅरियर के रास्ते में आने वाली परेशानियों को जानने का मौका मिलता है, उनसे बाहर आने का रास्ता मिलता है और काबिलियत भी बढ़ती जाती है। इंटर्नशिप आपके कॅरियर को शुरुआत करने के लिए टेस्ट ड्राइव का किरदार निभाती है। जब तक आप अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में नही जानेंगे, तब तक आप यह नहीं जान पाएंगे कि आप असलियत में क्या कर सकते हैं। इंटर्नशिप छात्रों को सैद्धांतिक बातों से कहीं ज्यादा अनुभव दिलाता है। इंटर्नशिप छात्र को वास्तव में यह जानने का अवसर देता है कि वे वास्तव में व्यक्ति के रूप में कहां खड़े हैं। कुछ कामों में पहले वे खुद को कमजोर मानते थे, लेकिन बाद में वे इस बात पर चौंक जाते हैं कि वे वास्तव में कितने मजबूत और काबिल हैं। इसलिए इंटर्नशिप करना जरूरी होता है।

नेटवर्किंग का लाभ मिलेगा

प्रोफेशनल दुनिया में यह सीखना भी जरूरी होता है कि खुद को किस तरह से पेश करना है। कंपनियां उन कर्मचारियों को अपने साथ जोडऩा चाहती हैं, जो अच्छे तरीके से कार्य करना जानते हैं। इंटर्नशिप में इवेंट्स अटेंड करने का मौका मिलता है। साथ ही प्रोफेशनल लोगों से मिलकर नए कनेक्शंस जुड़ते हैं। नेटवर्किंग से आपको कई तरह के रेफरेंस मिलते हैं, जो कि आने वाली प्रोफेशनल लाइफ में मददगार साबित हो सकते हैं।

कॅरियर फाउंडेशन के लिए जरूरी

कई इंटर्नशिप्स के अवसर आपके कॅरियर को आधार देते हैं। आप अपनी रुचि और कॅरियर संभावनाओं के अनुसार इंटर्नशिप का चयन करें। इंटर्नशिप से यह अनुमान लगाने की योग्यता आ जाती है कि क्या यह काम ऐसा कुछ है, जो वे अपने जीवन के बाकी समय में कर सकते हैं। यदि यह है, तो बहुत अच्छा है। यदि ऐसा नहीं है, तो शायद यह एक समय है जब वे अन्य विकल्पों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं, जिनमें वे प्रवेश कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। इंटर्नशिप के जरिए आपको कंपनी में अपना कदम रखने का मौका मिलता है। ध्यान रखें कि कंपनी इंटर्नशिप को रिक्रूटमेंट टूल के रूप में इस्तेमाल करती है और कई बार इंटन्र्स को उनके ग्रेजुएशन करने के बाद ही हायर कर लेती है। - उज्जैन सिंह, वाइस प्रेसीडेंट, जस्टट्रैक

रेज्यूमे में होता है फायदा

हममें से ज्यादातर इस बात को पहले से जानते हैं कि परफ ॉर्मेंस ही प्रोडक्ट होता है। पहले कंपनियां आपके रेज्यूमे में देखती हैं कि आपके पास क्या अनुभव है और आप पहले किन कंपनियों से जुड़े हुए हैं। यदि आप किसी बड़ी कंपनी से संबद्ध या प्रशिक्षित हैं तो यह इंटर्नशिप प्रोग्राम महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। रेज्यूमे में इंटर्नशिप का जिक्र करने से आपको प्रोफेशनल दुनिया में फायदा मिलता है। यदि आप छोटी उम्र से ही प्रोफेशनल दुनिया के तरीकों को सीखना शुरू करते हैं, तो समय के साथ और भी बेहतर होते जाते हैं।