scriptJMI Job Utsav 2023 Career Connect Job Fair of Jamia Millia Islamia | Job Fair: जामिया के करियर कनेक्ट जॉब फेयर में 60 से ज्यादा कंपनियों ने लिया हिस्सा, इतने स्टूडेंट्स को मिली जॉब | Patrika News

Job Fair: जामिया के करियर कनेक्ट जॉब फेयर में 60 से ज्यादा कंपनियों ने लिया हिस्सा, इतने स्टूडेंट्स को मिली जॉब

locationनई दिल्लीPublished: May 09, 2023 01:37:56 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

JMI Job Utsav 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट सेल ने यूनिवर्सिटी में एक जॉब इंटर्नशिप फेयर “करियर कनेक्ट” (Career Connec) का आयोजन किया। इसका आयोजन नंदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से आयोजित किया गया था।

 

jamia_a.jpg
Jamia Millia Islamia

JMI Job Utsav 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट सेल ने यूनिवर्सिटी में एक जॉब इंटर्नशिप फेयर “करियर कनेक्ट” (Career Connec) का आयोजन किया। इसका आयोजन नंदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से आयोजित किया गया था। आईईएस नई दिल्ली इस कार्यक्रम का एसोसिएट स्पॉन्सर था। जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में विभिन्न कंपनियों ने जॉब के लिए विश्वविद्यालय के 120 से अधिक छात्रों का चयन किया। देश और दुनिया की मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी हासिल करने वाले इन छात्रों के अलावा जामिया के 500 से ज्यादा अन्य छात्र अगले दौर के लिए चयनित हुए हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित जॉब इंटर्नशिप फेयर “करियर कनेक्ट” (Career Connect) में दो हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.