scriptBihar Post Office GDS Recruitment 2021: दसवीं पास युवाओं के लिए 1940 पदों पर निकली सीधी भर्ती, जल्द करें अप्लाई | Job Application of Bihar GDS Recruitment 2021 For 1940 Vacancies | Patrika News

Bihar Post Office GDS Recruitment 2021: दसवीं पास युवाओं के लिए 1940 पदों पर निकली सीधी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Published: Apr 27, 2021 01:19:02 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Bihar Post Office GDS Recruitment 2021 Notification: इंडिया पोस्ट ने बिहार पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 10वीं पास उम्मीदवार

10th_pass_jobs.jpg

Bihar Post Office GDS Recruitment 2021 Notification: इंडिया पोस्ट ने बिहार पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 10वीं पास उम्मीदवार बिहार डाक सर्कल भर्ती 2021 के लिए 27 अप्रैल 2021 से आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर आवेदन कर सकते हैं।बिहार जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। विस्तृत अधिसूचना का डाइरेक्ट लिंक patrika.com के पेज पर भी दिया गया है।

Click Here For official Notification

बिहार के विभिन्न जिलों में बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, मोंघियर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, आरएमएस एनबी डिवीजन, आरएमएस सी डिवीजन, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर सारण, सीतामढ़ी, सीवान, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, भोजपुर, गया, पटना, पटना साहिब, आरएमएस पीटी डिवीजन, रोहतास, और वैशाली सहित सभी जगहों के लिए कुल 1940 रिक्तियां निकाली गई हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 27 अप्रैल 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 मई 2021

यह भी पढ़ें

आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए मेट्रो में निकली रिक्तियां, यहां से करें अप्लाई

रिक्तियों का विवरण
GDS,BPM, ABPM के कुल पदों की संख्या – 1940 पद
यूआर – 903 पद
ईडब्ल्यूएस – 146 पद
ओबीसी – 510 पद
पीडब्ल्यूडी-ए – 12 पद
पीडब्ल्यूडी-बी – 5 पद
पीडब्ल्यूडी-सी – 23 पद
पीडब्ल्यूडी-डीई – 2 पद
एससी – 294 पद
एसटी – 45 पद

यह भी पढ़ें

तकनीकी स्टाफ के लिए निकली भर्तियां, यहां से करें अप्लाई

वेतनमान
BPM – 12,000 / – रु।
एबीपीएम / डाक सेवक – 10,000 / – रु।
लेवल-2 के तहत
BPM – Rs.14,500 / –
एबीपीएम / डाक सेवक – 12,000 / – रु।

यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस एसआई के 9534 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता:
उक्त पदों Govt Jobs के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। आवेदक के पास गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषय 10वीं कक्षा में होनी चाहिए। स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान भी होना जरुरी है।

आयु सीमा:
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

कोरोना ड्यूटी के लिए दक्षिण रेलवे ने निकाली सीधी भर्ती, इंटरव्‍यू से होगा चयन

आवेदन शुल्क:
सामान्य/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष – 100 / – रु।
सभी महिला उम्मीदवार, एससी / एसटी और सभी PwD – कोई शुल्क नहीं

 

 


उम्मीदवारों का चयन दसवीं के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों से पदों के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिन्हे बाद में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई
उक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 26 मई 2021 से पहले https://indiapost.gov.in या https://appost.in/gdsonline के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

Web Title: Job Application of Bihar GDS Recruitment 2021 For 1940 Vacancies
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो