scriptJobs: इन 7 देशों में मिलती है अच्छी सैलेरी, मगर चाहिए ऊंची डिग्रीयां और विदेशी भाषा की नॉलेज | Jobs: Worlds top 7 countries with the highest payout | Patrika News

Jobs: इन 7 देशों में मिलती है अच्छी सैलेरी, मगर चाहिए ऊंची डिग्रीयां और विदेशी भाषा की नॉलेज

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2019 03:41:35 pm

Jobs: अगर आप कम मेहनत में अच्छी तनख्वाह कमाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप स्कूल में अच्छी पढ़ाई करें।

Education, Skilled Jobs, education news in hindi, education, jobs, jobs in india, govt jobs, govt jobs in hindi, govt jobs 2019

World’s top 7 countries with the highest payout

Jobs: अगर आप कम मेहनत में अच्छी तनख्वाह कमाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप स्कूल में अच्छी पढ़ाई करें। क्योंकि अच्छी पढ़ाई ही वो चीज है जिसके दम पर आप दुनिया के उन टॉप 7 देशों में जा सकते हैं जहां सबसे ज्यादा सैलेरी मिलती है। जानिए इन देशों के बारे में…

(1) लक्जमबर्ग
आकार और जनसंख्या के हिसाब से लक्जमबर्ग कहीं नहीं टिकता लेकिन यह छोटा सा देश सैलेरी के मामले में बड़ा दिलदार है यहां पर मिनिमम सैलेरी 11.50 डॉलर प्रति घंटा है जबकि सालाना एवरेज सैलेरी 63,000 हजार डॉलर (यानि लगभग 45 लाख रुपए) है।

(2) स्विटजरलैंड
कई मायनों में स्विटजरलैंड स्वर्ग से भी बढ़कर है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता तो निहारने योग्य है ही साथ में यहां की एवरेज सैलेरी भी बहुत ही अच्छी है। यहां पर सालाना एवरेज सैलेरी 62,200 हजार डॉलर (यानि लगभग 44 लाख रुपए) है।

(3) आईसलैंड
यूरोप का एक देश आईसलैंड इन दिनों ट्रंप की टिप्पणी के चलते चर्चा में है परन्तु इससे अधिक बढ़कर है यहां की आबादी भारत के एक सामान्य शहर से भी बहुत कम है। आईसलैंड में सालाना एवरेज सैलेरी 61,700 हजार डॉलर (यानि लगभग 44 लाख रुपए) है।

(4) अमरीका
सपनों के देश अमरीका में बसना दुनिया के किसी भी युवा का सबसे बड़ा सपना हो सकता है परन्तु सैलेरी के मामले में अमरीका टॉप 7 कंट्रीज की लिस्ट में चौथे नम्बर पर आता है। यहां सालाना एवरेज सैलेरी 60,500 हजार डॉलर (यानि लगभग 43 लाख रुपए) है।

(5) नीदरलैंड
आबादी घनत्व के हिसाब से नीदरलैंड सबसे ज्यादा घना है लेकिन सैलेरी के मामले में ये दूसरे देशों से किसी भी तरह से कम नहीं है। सालाना एवरेज सैलेरी 52,800 हजार डॉलर (यानि लगभग साढ़े 37 लाख रुपए) है।

(6) डेनमार्क
अपनी पवनचक्कियों के लिए मशहूर देश डेनमार्क सैलेरी के हिसाब से टॉप 7 कंट्रीज में छठे नम्बर पर आता है। यहां पर सालाना एवरेज सैलेरी 51,400 हजार डॉलर (यानि लगभग साढे 36 लाख रुपए) है।

(7) नार्वे
रात के सूरज के लिए प्रसिद्ध देश नार्वे कई मायनों में दूसरे देशों से अलग हैं। यहां परन्तु यहां भी सैलेरी दूसरे यूरोपीय देशों से किसी भी तरह से कम नहीं है। यहां की सालाना एवरेज सैलेरी 51,200 हजार डॉलर (यानि लगभग साढ़े 36 लाख रुपए) है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो