
JPSC Non-Academic Specialist Doctor Recruitment, झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) ने झारखण्ड राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अतंर्गत नॉन-एकेडमिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर 386 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड लोक सेवा आयोग(JPSC) में रिक्त पदों का विवरणः
कुल रिक्त पद — 386 पद
रिक्त पदों का नाम - नॉन-एकेडमिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर (Non-Academic Specialist Doctor)
वेतनमान- नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा।
Jharkhand Public Service Commission Recruitment
शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं।
झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा -
उम्मीदवार की आयु 01-08-2017 के अनुसार 25-40 (For Unreserved Category Male) / 42 (Male of BC-II/EBC-I) / 43 (For Unreserved Category Female/Female of BC-II/EBC-I) / 45 (Male & Female of ST) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।
झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रियाः
झारखंड लोक सेवा आयोग(JPSC)ने नॉन-एकेडमिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर 386 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क -
आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 600 (For Unreserved Category/BC-II/EBC-I) / 150 (SC/ST of Jharkhand) /- रहेगी | आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ प्रकाशित है।
आवेदन कैसे करें -
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।
महत्वपूर्ण तिथि-
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि - 16-01-2018
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि - 28-02-2018
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 03-03-2018
आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि एवं समय - 09-03-2018 को शाम 05:00 PM तक
JPSC Non-Academic Specialist Doctor recruitment notification 2018:
झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) ने नॉन-एकेडमिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर 386 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
18 Jan 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
