
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC ) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के लिए अधिसूचना जारी कर कुल 3080 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 1 दिसंबर 2017 से 30 दिसंबर 2017 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल 3080 पदों में से 1540 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी एवं 1540 पदों पर वैसे उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगीं जिन्हें 3 वर्षों के शिक्षण कार्य का अनुभव हो।
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC ) में रिक्त पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद - 3080
सीधी भर्ती कुल रिक्त पद- 1540
पद का नाम- स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक विषय एवं पद
हिंदी- 140 पद
अंग्रेजी- 140 पद
संस्कृत- 140 पद
अर्थशास्त्र- 140 पद
भूगोल- 140 पद
इतिहास – 140 पद
भौतिक शास्त्र- 140 पद
रसायन शास्त्र- 140 पद
गणित- 140 पद
जीवविज्ञान- 140 पद
वाणिज्य- 140 पद
3 वर्षों के शिक्षण अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों का विवरण:
पद का नाम- स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक विषय एवं पद
हिंदी- 140 पद
अंग्रेजी- 140 पद
संस्कृत- 140 पद
अर्थशास्त्र- 140 पद
भूगोल- 140 पद
इतिहास – 140 पद
भौतिक शास्त्र- 140 पद
रसायन शास्त्र- 140 पद
गणित- 140 पद
जीवविज्ञान- 140 पद
वाणिज्य- 140 पद
शैक्षणिक योग्यता:
पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होने के साथ उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री होनी आवश्यक है। इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा:
उम्र की गणना 1 जनवरी 2018 से की जाएगी।
न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष
सामान्य वर्ग- 40 वर्ष
महिला एवं पिछड़ा वर्ग- 43 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग- 42 वर्ष
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति- 45 वर्ष
निःशक्त जनों के लिए- आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार झारखण्ड SSC के ऑफिशियल वेबसाइट से www.jssc.in से 1 दिसंबर 2017 से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2017 है।
अधिकारिक अधिसूचना विज्ञापन संख्या- 10/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदनशुरू होने की तिथि- 01 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2017
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 4 जनवरी 2018
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि- 8 जनवरी 2018
JSSC recruitment Notification 2017:
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC ) में रिक्त पदों की अधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिककरें।
Published on:
01 Dec 2017 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
