15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AASL Co-pilot recruitment 2017, को-पायलट के 21 रिक्त पदों पर भर्ती, करें आवेदन

AASL Co-pilot recruitment 2017, AASL (एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड) ने को-पायलट के 21 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 01, 2017

aasl co pilot jobs

AASL Co-pilot recruitment 2017, AASL (एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड) ने को-पायलट के 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 11 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

परिचयः

एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL) भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) और इंडियन एयरलाइंस की एक सहायक है। 1983 में स्थापित इस कंपनी के इस तरह के हवाई परिवहन सेवाओं के रूप में इंडियन एयरलाइंस के लिए समर्थन सेवाएं प्रदान करता है और हवाई जहाज खरीद पट्टा और बिक्री लेनदेन का प्रबंधन। इंडियन एयरलाइंस AACL की एक सहायक के रूप में भी नाम एलायंस एयर के तहत हवाई परिवहन सेवाएं प्रदान करता है। AACL मुख्यालय नई दिल्ली में है

एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड (AASL)में रिक्त पदों का विवरणः

रिक्त पदों की संख्या - 21 पद

रिक्त पदों का नाम - को-पायलट (Co-Pilot - P2)


एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड (AASL) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता -

12 वीं + करेंट वैलिड सीपीएल + एटीआर इंडोर्समेंट + करेंट क्लास-I मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट + करेंट एफआरटीओ + करेंट आरटीआर (ए) + वैलिड ईएलपी + इंडियन करेंट पासपोर्ट + वॉइल्ड आईआर इंडोर्समेंट अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं। योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।


आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 11-01-2018


आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।


चयन प्रक्रिया - एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड (AASL) में रिक्त पदों पर उम्मीदवार का चयन साइकोमेट्रिक टेस्ट और सिम्युलेटर प्रोफिसिएंशी असेस्मेंट चेक में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।


वेतनमान- नोटिफिकेशन के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान इस प्रकार है -

ट्रेनिंग के समय - 25,000 /- रुपये

ट्रेनिंग के बाद - 2,11,000 /- रुपये


आवेदन शुल्क - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 3,000 (For Unreserved Category) / निःशुल्क (SC/ST) /- रहेगी। आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।


आवेदन कैसे करें - इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें।

AASL Co-pilot recruitment Notification 2017:

AASL Co-pilot recruitment 2017, AASL (एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड) ने को-पायलट पदों के 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।