
CSIR के संस्थान सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, भावनगर (गुजरात) ने जूनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 8 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 दिसंबर 2017 को आयोजित होने वाले वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
जूनियर रिसर्च फेलो/प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II, कुल पद : 08
योग्यता : जेआरएफ के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। साथ ही नेट/गेट उत्तीर्ण हो।
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ केमिस्ट्री में एमएससी हो।
CSIR के संस्थान सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, भावनगर (गुजरात) में चयनित उम्मीदावारों को मासिक वेतनमान : 25000 रुपये मिलेगा।
आयुसीमा : जेआरएफ के लिए 28 वर्ष और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष।
CSIR के संस्थान सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, भावनगर में आवेदन शुल्क : देय नहीं।
CSIR के संस्थान सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, भावनगर में रिक्त पद पर आवेदन प्रक्रियाः
- सबसे पहले वेबसाइट (www.csmcri.org) पर लॉगइन करें। फिर जॉब्स सेक्शन पर क्लिक करें।
- नए वेबपेज पर Post: Junior Research Fellow (JRF)/PA-IIDated: 2017-11-28 शीर्षक दिखाई देगा। इसमें दिए रीड मोर लिंक पर क्लिक करें।
- इस तरह पूरा विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इंटरव्यू वाले दिन अपना बायोडाटा लेकर पहुंचे। साथ ही अपने सभी शैक्षणिक और अनुभव के प्रमाणपत्रों की मूल और फोटोकॉपी लेकर पहुंचे।
- आप चाहें तो अपना सीवी ईमेल के जरिए भी भेज सकते हैं। ईमेल पता है rkureshy@csmcri.res.in / ankush@csmcri.res.in
CSIR के संस्थान सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, भावनगर में महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 20 दिसंबर
समय : सुबह 9:30 बजे से
स्थान : सीएसएमसीआरआई, गिजूभाई बधेखा मार्ग, भावनगर-364002, गुजरात
अधिक जानकारी यहां:
फोन : 0278-2567760/ 2568923/ 2565106
वेबसाइट : www.csmcri.org
विज्ञापन संख्याः- IMC/2017/November
CSIR Recruitment Notification 2017:
CSIR के संस्थान सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, भावनगर (गुजरात) में जूनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 8 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
01 Dec 2017 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
