
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC), लेह ने रेहबर-ए-खेल के 43 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 05 फरवरी 2017 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अावेदन के संबंध में आैर अन्य जानकारी पाने ने के लिए नीच दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC) में रिक्त पदों का विवरणः
रेहबार-ए-खेल - 43 पद
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC) में रेहबार-ए-खेल पद का वेतनमान-
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC) में रेहबार-ए-खेल के पद पर चयनित उम्मीदवार को पहले दो साल तक रूपए 3000/- मासिक मानदेय दिया जाएगा। तथा दो साल बाद तीसरे साल से सातवें साल तक रूपए 4000/- प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC) में पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता: बीपीई/ बी.पी.एड के साथ स्नातक।
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC) रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए उम्र की छूट)
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC) में आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन डिस्ट्रिक्ट यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स ऑफिसर, लेह के कार्यालय के पते पर 05 फरवरी 2018 तक भेज सकते हैं।
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC) का अधिसूचना विवरण: अधिसूचना संख्या: 01 /2018/18 / 1996-2021
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC) में रिक्त पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन पत्र भरना आरम्भ होने की तिथि: 16 जनवरी 2017
आवेदन की अंतिम तिथि: 05 फरवरी 2017
LAHDC recruitment notification 2018:
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल ( LAHDC ), लेह ने रेहबर-ए-खेल के 43 रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (LAHDC) का परिचयः
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद, लेह ( LAHDC ) एक स्वायत्त हिल परिषद है जो जम्मू और कश्मीर के भारत के लेह जिले का प्रशासन करती है।
Published on:
01 Feb 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
