
MP Board 12th Exam 2021
MP Board 12th Exam: देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए म. प्र. सरकार नें 12वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया था अब 12 वीं के छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 12वीं के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी ये है कि अब वे लोग परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें। 12वीं की परीक्षा को जून के पहले सप्ताह में लिए जाने का फैसला हो सकता है। परीक्षा की घोषणा शुरू होने से 20 दिन पहले कर दी जाएगी। और यह परीक्षा 15 दिनों के भीतर ली जाएगी। जिसका रिजल्ट करीब 80 दिन के पहले तक घोषित किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना के हालात सामान्य होने पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल मध्य प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर परीक्षा पर कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। स्थिति सामान्य होने पर ही परीक्षा कराने का कोई विकल्प लिया जा सकता है। एमपी बोर्ड और शिक्षा विभाग इस बारें में जून के पहले सप्ताह में समीक्षा करेगा और स्थिति के सामान्य होने पर ही परीक्षा लेने के आदेश जारी करेगा।
Updated on:
27 May 2021 06:10 pm
Published on:
27 May 2021 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
