11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPSC Bharti 2023: एमपीएससी राज्यसेवा के 673 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें डिटेल्स

MPSC Recruitment: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य सेवा के तहत 673 नौकरियों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार एमपीएससी की वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च, 2023 है। आवेदकों के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से 38 वर्ष के बीच है।

2 min read
Google source verification
mpsc_a_1.jpg

MPSC Bharti 2023

MPSC Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य सेवा के तहत आने वाले कुल 673 पदों के लिए भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन योग्य और इच्छुक है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र राज्य सरकार में विभिन्न ग्रुप A और ग्रुप B के पदों के लिए MPSC Rajyaseva Bharti 2023 के तहत कुल 673 रिक्तियां भरी जानी हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च, 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी mpsc.gov.in से ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 वर्ष से 38 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) परीक्षा 2023 योग्यता ?
शैक्षिक योग्यता आधिकारिक अधिसूचना में निर्दिष्ट की गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, उम्मीदवार एमपीएससी 2023 शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) परीक्षा 2023 कितने पदों पर हो रही है भर्तियां -
MPSC में इस साल ग्रुप A और B के राज्य सेवा के तहत आने वाले कुल 673 पदों के लिए भर्ती निकली है।

यह भी पढ़ें- अब एग्जाम की तैयारी होगी बिल्कुल फ्री, यूजीसी लॉन्च करने जा रहा है 6 मार्च को ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म 'SATHEE'


महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

1. एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
2. अब होमपेज पर, स्क्रीन के शीर्ष पर ऑनलाइन लिंक पर जाएं।
3. इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम' वाले लिंक पर क्लिक करें।
4. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
5. अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें, और आवेदन शुल्क जमा करें।
6. ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- CBSE CTET Result 2023: सीबीएसई ने CTET परिणाम किया जारी, 9.5 लाख से अधिक पास, ऐसे देखें रिजल्ट