script

Northern Railway Recruitment 2021: रेलवे में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

Published: Apr 23, 2021 10:05:32 am

Submitted by:

Deovrat Singh

Northern Railway Recruitment 2021: उत्तर रेलवे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अर्जेन्ट भर्ती निकाली है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर और सीनियर रेजिडेंट के विभिन्न पदों पर निकाली गई है।

Northern Railway Recruitment 2021

railway recruitment exam

Northern Railway Recruitment 2021: उत्तर रेलवे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अर्जेन्ट भर्ती निकाली है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर और सीनियर रेजिडेंट के विभिन्न पदों पर निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल से 7 मई 2021 तक इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट में आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पूर्व भर्ती से संबंधित पात्रता और अन्य जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें। नोटिफिकेशन का डाइरेक्ट लिंक patrika.com के पेज पर भी दिया गया है।

Click Here For Senior Resident Recruitment 2021 Notification

Click Here For Railway CMP Recruitment 2021 Official Notification

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 28 अप्रैल 2021 से 7 मई 2021
भरे हुए आवेदन के साथ सभी शैक्षणिक दस्तावेज नत्थी करके ले जाने होंगे।

यह भी पढ़ें

कोरोना ड्यूटी के लिए दक्षिण रेलवे ने निकाली सीधी भर्ती, इंटरव्‍यू से होगा चयन

रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 33 पद
सीएमपी जीडीएमओ – 2 पद
सीनियर रेजिडेंट – 31 पद

पात्रता मानदंड
इस Govt Jobs के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशलिटी में एमबीबीएस / स्नातकोत्तर डिग्री / स्नातकोत्तर डिप्लोमा / डीएम / डीएनबी होना चाहिए। साथ ही पदों के अनुसार माँगा गया अनुभव भी होना जरुरी है।

यह भी पढ़ें

तकनीकी स्टाफ के लिए निकली भर्तियां, यहां से करें अप्लाई

आयु सीमा
सीएमपी – 48 साल से अधिक नहीं
सीनियर रेजिडेंट – 37 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट देय होगी।

यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस एसआई के 9534 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रदर्शन पर आधारित होगा। सबसे पहले प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पात्र उम्मीदवारों इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सभी शैक्षणिक और अन्य दस्तावेजों को स्वयं-सत्यापित प्रतियों के साथ पहुंचे।

 


उक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों और विधिवत भरे हुए भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभागार, प्रथम तल, शैक्षणिक ब्लॉक, उत्तरी रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली में उपस्थित हों। साक्षात्कार सुबह 8.30 बजे से शुरू हो जाएंगे। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए Detailed Jobs Notification जरूर पढ़ें।

Web Title: Northern Railway Recruitment 2021 for CMP and Senior Resident Posts

ट्रेंडिंग वीडियो