scriptNVS Result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक | NVS PGT Result 2019 declared by Navodya Vidyalaya Samiti | Patrika News

NVS Result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2019 12:14:39 pm

NVS Result 2019 : नवोदया विद्यालय समिति (Navodya Vidyalaya Samiti) ने पीजीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा (online examination) 17 से 19 सितंबर, 2019 के बीच आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

NVS Result 2019

NVS Result 2019

NVS Result 2019 : नवोदया विद्यालय समिति (Navodya Vidyalaya Samiti) ने पीजीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा (online examination) 17 से 19 सितंबर, 2019 के बीच आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 2 से 12 दिसंबर, 2019 तक चलेगा। इस परीक्षा के तहत NVS संगठन में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, ट्रेंनड ग्रेजुएट टीचर्स और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा।

DU assistant professor recruitment 2019 : 96 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 57 हजार रुपए

NVS PGT Result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर NVS PGT Result 2019 link पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार पीडीएफ फाइल में अपना रिजल्ट देख सकेंगे

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

नोट : उम्मीदवार यहां क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो