नाचना. क्षेत्र में गत 45 घंटों से विद्युत आपूर्ति बंद होने से नाचना क्षेत्र की राते अधेंरे में और दिन भीषण गर्मी की चपेट में। ऐसे में यहां का आमजन परेशान है। जानकारी के अनुसार गुरुवार आधीरात में चली तेज आंधी व बारिश से बंद हुई विद्युत आपूर्ति शनिवार की देर शाम तक भी सुचारु नहीं हो पाई थी। नाचना, सत्याया, भदडिय़ा, अवाय, सांकडिय़ा, पांचे का तला, भारेवाला आदि गांवों व ढाणियों में बिजली बंद होने से भीषण गर्मी के मौसम में ग्रामीणों का हाल बेहाल हो रहा है और विद्युत संचालित व्यवसाय भी बंद हो गया है। जिससे ग्रामीणों के जरूरी कार्य भी अटक गए है।