2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपीक्यूएस भर्ती 2017, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय फरीदाबार ने रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो की भर्ती निकली, करें आवेदन

पीपीक्यूएस भर्ती 2017, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय (PPQS) ने रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो

3 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Aug 25, 2017

PPQS recruitment 2017

PPQS recruitment 2017

पीपीक्यूएस भर्ती 2017, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के फरीदाबाद स्थित वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय (PPQS) ने रिसर्च एसोसिएट और सीनियर रिसर्च फेलो के कुल 118 पदों पर नियुक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2017 अावेदन कर सकते हैं।

PPQS Bharti 2017, वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय में पदों का विवरणः

रिसर्च एसोसिएट (आरए), पद : 39
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ), पद : 79


पीपीक्यूएस भर्ती 2017 हेतु स्ट्रीम के अनुसार रिक्तियों का विवरणः
टॉक्सिकोलॉजी स्ट्रीम
रिसर्च एसोसिएट, पद : 04

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से वेटरिनेरी फार्माकोलॉजी/ वेटरिनेरी पैथोलॉजी/ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी एंड वेटरिनेरी फिजियोलॉजी में डॉक्टोरेट हो।


सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 04
योग्यता : वेटरिनेरी साइंस में मास्टर डिग्री या टॉक्सिकोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। या
एनिमल फिजियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ जूलॉजी में मास्टर डिग्री हो या बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो।

केमिस्ट्री स्ट्रीम
रिसर्च एसोसिएट, पद : 02
योग्यता : एग्रीकल्चरल केम्ट्रिरी या केमिस्ट्री में डॉक्टोरल डिग्री हो।


सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 03
योग्यता : एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री हो या आर्गेनिक केमिस्ट्री/एनालिटिकल केमिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन के साथ केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री हो।

एंटोमोलॉजी स्ट्रीम
रिसर्च एसोसिएट, पद : 14
योग्यता : एंटोमोलॉजी या निमैटोलॉजी में डॉक्टोरेट की डिग्री हो।


सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 34
योग्यता : एंटोमोलॉजी/निमैटोलॉजी में एमएससी डिग्री हो या एंटोमोलॉजी/निमैटोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ एग्रीकल्चर में एमएससी डिग्री हो। या एंटोमोलॉजी/निमैटोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ जूलॉजी में एमएससी डिग्री हो।

प्लांट पैथोलॉजी स्ट्रीम
रिसर्च एसोसिएट, पद : 15
योग्यता : प्लांट पैथोलॉजी में डॉक्टोरेट डिग्री हो।
सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 30
योग्यता : प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी डिग्री या प्लांट पैथोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ बॉटनी में एमएससी डिग्री हो।

वीड साइंस स्ट्रीम
रिसर्च एसोसिएट, पद : 04
योग्यता : एग्रोनॉमी में डॉक्टोरेट डिग्री हो।
सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 08
योग्यता : वीड साइंस में स्पेशलाइजेशन के साथ एग्रीकल्चर (एग्रोनॉमी) में एमएससी डिग्री हो। या वीड साइंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बॉटनी में एमएससी डिग्री हो।

वांछनीय योग्यता (दोनों ही पद) : कंप्यूटर एप्लीकेशन, डाटा आर्गेनाइजेशन/रिपोर्ट राइटिंग/आईपी मैनेजमेंट।

PPQS recruitment 2017 में अधिकतम आयु (पद के अनुसार)
-रिसर्च एसोसिएट पद के लिए 40 वर्ष।
-सीनियर रिसर्च फेलो पद के लिए 35 वर्ष।

वेतन: (पद के अनुसार)
-रिसर्च एसोसिएट पद पर मासिक वेतन 40,000 रुपये है। साथ में एचआरए भी मिलेगा।
-सीनियर रिसर्च फेलो पद पर मासिक वेतन 25,000 रुपये के साथ एचआरए भी मिलेगा।

जरूरी सूचना:
-अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं को पांच साल की छूट प्राप्त है।
-रिसर्च एसोसिएट और सीनियर रिसर्च फेलो पद पर नियुक्ति शुरुआत में एक साल के लिए होगी, जिसे दो सालों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवार सभी जरूरी दस्तावेजों की ओरिजनल के साथ अटेस्टेड फोटोकॉपी और अपनी नवीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ भी लेकर जाएं।

आवेदन शुल्क : किसी भी पद के कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया:
-पीपीक्यूएस की वेबसाइट (http://ppqs.gov.in) लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर दाईं तरफ मौजूद व्हाइट्स न्यू शीषर्क के तहत एडवर्टाइजमेंट फॉर इंगेजमेंट ऑफ 39 रिसर्च एसोसिएट्स (आरएएस) एंड 79 सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही नियुक्ति का वज्ञिापन डाउनलोड हो जाएगा। वज्ञिापन से अपनी योग्यता जांचें।
-विज्ञापन के साथ ही आवेदन फॉर्म का प्रारूप दिया गया है। प्रारूप के मुताबिक ए4 आकार के पेपर पर आवेदन तैयार करें या फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।
-अब फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां दर्ज कर दें।
-साथ ही फॉर्म में नर्धिारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं।
-इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।

PPQS research associate, senior research fellow पद हेतु यहां भेजें आवेदन :

चीफ एडमिनस्ट्रेटिव ऑफिसर, वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय) सीजीओ कॉम्प्लेक्स, एनएच-4, फरीदाबाद (हरियाणा), पिन-121001

पीपीक्यूएस भर्ती 2017, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के फरीदाबाद स्थित वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय (PPQS) में भर्ती की अधिसूचना यहां क्लिक करें।