scriptRailway Exam 2018 में आए 2.38 करोड़ आवेदन, 260 में से 1 को मिलेगी नौकरी | Railway Exam 2018 to be tough | Patrika News
जॉब्स

Railway Exam 2018 में आए 2.38 करोड़ आवेदन, 260 में से 1 को मिलेगी नौकरी

रेलवे के अनुसार ग्रुप C और ग्रुप D की 90 हजार पोस्ट्स के लिए करीब 2.38 करोड़ लोगों ने आवेदन किया है

Apr 17, 2018 / 12:35 pm

Anil Kumar

Railway Exam 2018

इंडियन Railway Exam 2018 में ग्रुप C और ग्रुप D की भर्ती काफी टफ रहने वाली है। करीब 90 हजार पदों वाली इस भर्ती में करीब 2.38 करोड़ लोगों ने आवेदन किया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कई सालों के बाद इतने बड़े लेवल का एग्जाम होने जा रहा है जिसके लिए देशभर से इतने कैंडिडेट्स ने एप्लाई किया है। ऐसे में इतने आवेदनों को देखते हुए 90 हजार पदों के लिए कंपीटिशन काफी टफ रहने वाला है।

 

टफ होगी परीक्षा
रेलवे की इन भर्तियों के लिए किए गए आवेदनों में लगभग 2.38 करोड़ आवेदन सही पाए गए हैं। इसका मतलब अब 2.38 करोड़ कैंडिडेट्स के बीच 90 हजार पदों के लिए सीधी प्रतिस्पर्धा होगी। इससे पता चलता है कि लगभग 260 लोगों में से सिर्फ 1 व्यक्ति को ही रेलवे में नौकरी मिल पाएगी।

 

इसलिए आए इतने आवेदन
इस भर्ती में रेलवे भर्ती बोर्ड ने आयु और योग्यता संबंधी शर्तों में काफी छूट दे दी है। इस वजह से फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स की संख्या काफी बढ़ गई। पहले ग्रुप D के लिए 10वीं पास के साथ-साथ ITI सर्टिफिकेट भी अनिवार्य किया गया था, लेकिन बाद में इसकी अनिवार्यता को हटा दिया गया। इसके अलावा अधिकतम उम्र के पैमाने को बढ़ा दिया गया जिस वजह से ज्यादा उम्र के लोग भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

 

आयु के आधार पर होगा सलेक्शन
माना जा रहा है कि इस टफ कॉम्पिटिशन एग्जाम में कई कैंडिडेट्स के मार्क्स समान आ सकते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने खास तरीका निकाला है। इसके तहत यदि कई कैंडिडेट के एक जैसे अंक आते हैं तो उसके रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए उसमें साफ किया है। इसमें कहा गया है कि यदि दो या दो से अधिक कैंडिडेट के मेरिट में एक समान अंक आते हैं तो सलेक्शन आयु के आधार पर किया जाएगा। इसका मतलब ये है कि जिस व्यक्ति की आयु अधिक होगी उसको इस भर्ती में प्रॉयोरिटी दी जाएगी।


एग्जाम की तैयारी ऐसे करें
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट इस पूरे एग्जाम में सबसे महत्वपूर्ण स्टेज होगा इसलिए परीक्षार्थियों सबसे ज्यादा ध्यान इसी पर देना होगा। इस एग्जाम में 90 मिनट में 100 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें मैथ्स, रिजनिंग, जनरल साइंस और जनरल नॉलेज-करंट अफेयर्स से संबंधित सवाल होंगे। इसलिए इस परीक्षा में नॉलेज के साथ-साथ स्पीड भी मायने रखने वाली है। इसमें सबसे फायदे वाली बात यह है की रिटन और फिजिकल टेस्ट केवल ग्रुप डी के लिए ही किया जा रहा है। साथ ही इसमें इंटरव्यू भी नहीं होगा। ऐसा इंटरव्यू में गड़बड़ियों की आशंका के चलते किया गया है।

Home / Education News / Jobs / Railway Exam 2018 में आए 2.38 करोड़ आवेदन, 260 में से 1 को मिलेगी नौकरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो