
Rajasthan Municipal Corporation Departments यानी जयपुर नगर निगम सहित राज्य के लगभग सभी नगर निकायों के लिए सफाईकर्मियों भर्ती निकली है। राजस्थान म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में यह भर्ती 21136 पदों के लिए निकाली गई है। इसके लिए विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 16 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता www.jaipurmc.org वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Rajasthan 21136 Safaikarmi Bharti की अंतिम तारीख से पहले आवेदन करते हैं।
Jaipur Nagar Nigam और अजमेर नगर निगम के लिए इस भर्ती में ज्यादा पद स्वीकृत किए गए हैं। Rajasthan Safai Karmi Recruitment 2018 के लिए योग्यताएं इस प्रकार से रखी गई हैं—
— आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी हो
— पद हेतु योग्यता: सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी नगर पालिका/ नगर परिषद/ नगर निगम/ केंद्र/ राज्य सरकार के विभागों, स्वायत्तशासी व अर्धशासकीय संस्थाओं में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव हो
— आवेदक की आयु सीमा 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। उक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में निम्नानुसार राहत देय है।
— अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को: 5 वर्ष की छूट
— भूतपूर्व सैनिक के लिए आयु सीमा 50 वर्ष होगी।
— विधवा एवं विच्छिन्न विवाह/ तलाकशुदा महिलाओं के मामले में कोई आयु सीमा नहीं होगी
— विकलांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट होगी|
आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज—
— आयु संबंधित प्रमाण पत्र/ जन्म प्रमाण पत्र, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, की सत्यापित प्रतिलिपि।
— सक्षम अधिकारी द्वारा जारी 1 वर्ष का कार्य अनुभव प्रमाण पत्र
सक्षम अधिकारी से तात्पर्य- नगर निगम सर के लिए उपायुक्त, नगर परिषद एवं नगर पालिका स्थल के लिए आयुक्त/ अधिशासी अधिकारी, केंद्र. राज्य सरकार के कार्यालय में संवेदक के कार्मिकों के लिए संवेदक द्वारा जारी प्रमाण पत्र में संबंधित विभाग के कार्यालय अध्यक्ष के प्रति हस्ताक्षर, स्वायत्तशा/ अर्ध शासकीय संस्था एवं उपक्रम के लिए कार्यालय अध्यक्ष, प्लेसमेंट एजेंसियों के लिए प्रोपराइटर द्वारा जारी प्रमाण पत्र का कार्यालय अध्यक्ष के प्रति हस्ताक्षर से अभिप्रेत है|
— आवेदक द्वारा एक ही नगर निकाय में एक ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र।
— दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों का 6 माह की अवधि में दिया गया मूल चरित्र प्रमाण पत्र जो कि आवेदक को गत 3 वर्षों से जानता हो एवं उसका रिश्तेदार नहीं हो।
— सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ आर्थिक पिछड़ा वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि
— राजस्थान का मूल निवासी होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा विधिवत जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि।
—विवाहित होने की स्थिति में विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि
— विधवा होने की दशा में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि
—विच्छिन्न विवाह/ तलाकशुदा होने की दशा में विच्छिन्न विवाह/ तलाकशुदा का सबूत/ प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि
— आरक्षण अथवा आयु में छूट हेतु संबंधित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि
— दिनांक 1 जून 2002 के पश्चात 2 से अधिक बच्चों नहीं होने का शपथ पत्र
— निर्धारित आवेदन शुल्क राशि का रेखांकित पोस्टल आर्डर/ बैंक डिमांड ड्राफ्ट।
Updated on:
16 Apr 2018 11:04 am
Published on:
16 Apr 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
