11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Police SI Exam Postponed: स्पोर्ट्स कोटे से होने वाली एसआई की भर्ती परीक्षा स्थगित, यहां पढ़ें पूरा नोटिस

Rajasthan Police SI Exam Postponed: राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाली एसआई/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पूरी अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police SI Exam Postponed

Rajasthan Police SI Exam Postponed

Rajasthan Police SI Exam Postponed: राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे ( Sport Quota) के तहत होने वाली सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर की भर्ती परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना वेबसाइट पर जारी की गई है। वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार इसे जांच सकते हैं।

अधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि खेल कोटे से उप निरीक्षक पुलिस /प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती के लिए विभिन्न खेलों के ट्रायल दिनांक 5.04.2021 से 24.04.2021 तक होने थे। ये अब अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं। राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा 'उप निरीक्षक / कमांडर (खेल कोटा) की सीधी भर्ती 2019 के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: APSC Interview Admit Card 2021: असिस्टेंट आर्किटेक्ट का इंटरव्यू देने के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

5 अप्रैल से 24 अप्रैल 2021 के बीच होनी थी

गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए खेलों के ट्रायल होने वाले थे। यह परीक्षा 5 अप्रैल से 24 अप्रैल 2021 के बीच होनी थी। इसके लिए एडमिट कार्ड तक जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवार 1 अप्रैल से अपने एडमिट कार्ड को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एचपीसीएल में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई

गौरतलब है कि राजस्थान, पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 68 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर योग्य खिलाड़ियों के ट्रायल के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। इसके लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख सात जनवरी 2021 थी। ऐसे अभ्यर्थी जो इस कोटे के तहत आते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छह फरवरी तक का समय दिया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 68 पदों को भरा जाना था। इन पदों का विवरण इस प्रकार है।

खेल कोटा से होने वाली भर्ती का विवरण

उप निरीक्षक (एपी) के लिए कुल - 61 पद हैं।
उप निरीक्षक (आईबी) के लिए कुल मिलाकर -04 पद हैं।
प्लाटून कमांडर (आरएसी) के लिए कुल 02 ही पद हैं।
उप निरीक्षक (एमबीसी) के लिए 01 पद है।

click here for notifiaction for Rajasthan Police SI Exam

इस अधिसूचना में लिखा है कि उप निरीक्षक पुलिस /प्लाटून कमांडर के चयन के लिए खेलों के ट्रायल 5 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होने थे। अब इन ट्रायल को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।