scriptAPSC Interview Admit Card 2021: असिस्टेंट आ र्किटेक्ट का इंटरव्यू देने के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड | apsc interview admit Card 2021 released for assistant architect post | Patrika News

APSC Interview Admit Card 2021: असिस्टेंट आ र्किटेक्ट का इंटरव्यू देने के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

locationनई दिल्लीPublished: Apr 03, 2021 01:20:33 am

Submitted by:

Mohit Saxena

APSC Interview Admit Card 2021: असम लोक सेवा आयोग (APSC) 8/9 अप्रैल 2021 को असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए साक्षात्कार का आयोजन करेगा।

APSC Interview Admit Card 2021

APSC Interview Admit Card 2021

APSC Recruitment 2021: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सांस्कृतिक मामलों के विभाग के अंतर्गत संग्रहालय निदेशालय में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पद के लिए साक्षात्कार का एडमिट कार्ड जारी किया है। असम लोक सेवा आयोग (APSC) 8/9 अप्रैल 2021 को असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए साक्षात्कार का आयोजन करेगा।
ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने असिस्टेंट आर्किटेक्ट पोस्ट के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाई किया है, वे असम लोक सेवा आयोग (APSC) की आधिकारिक वेबसाइट- apsc.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Sarkari Naukri: 105 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली, 16 अप्रैल तक आवेदन की अंतिम तारीख

असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट आर्किटेक्ट पोस्ट लिंक मौजूद है। उपरोक्त पद को लेकर इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड अपना रोल नंबर फीड कर निकाल सकते हैं।
असिस्टेंट आर्किटेक्ट पद का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर भरना होगा।

ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने सांस्कृतिक मामलों के विभाग के अंतर्गत संग्रहालय निदेशालय में असिस्टेंट आर्किटेक्ट पद के लिए इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया है, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Direct Link for APSC Interview Letter 2021 for Assistant Architect Post

कैसे डाउनलोड करें:

— APSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी apsc.nic.in के होमपेज पर जाएं।

— होम पेज पर दिए गए कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट के तहत संग्रहालय निदेशालय में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पद के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
— क्लिक करने पर APSC साक्षात्कार पत्र 2021 की जानकारियां मांगी जाएंगी।

— डाउनलोड के साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो