scriptRecruitment for the posts of Associate Professor and Professor in Biha | बिहार लोक सेवा आयोग में निकलीं एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती | Patrika News

बिहार लोक सेवा आयोग में निकलीं एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 01:35:47 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 61 एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2023 से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2023 है।

BPSC JOB
BPSC JOBS

BPSC जॉब: इच्छुक उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 61 पदों में 36 एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए और 25 प्रोफेसर के पद के लिए हैं। आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 66 वर्ष है। बिहार लोक सेवा आयोग ने घोषणा की है कि वह सुपर स्पेशियलिटी विभाग में मेडिकल की नौकरियों के लिए भर्ती करेगा। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 20 जनवरी से 17 फरवरी तक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें। जिनमें कुछ पद एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए हैं और अन्य प्रोफेसर पदों के लिए हैं। आधिकारिक अधिसूचना bpsc.bih.nic.in पर देख सकतें है व पदों के लिए योग्यता, आवश्यकताओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.