राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) एग्जाम की प्रथम पारी का एग्जाम खत्म होते ही सड़कों पर जाम लग गया। परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी जल्द से जल्द बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पहुंचने की जुगत में दिखे। इस कारण से परीक्षार्थी के साथ ही आम जन भी इस जाम में फंसे नजर आए। अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के कारण 28 फरवरी तक तक यही स्थिति रहने वाली है।
प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (लेवल प्रथम) व द्वितीय पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक (लेवल द्वितीय) एवं 28 फरवरी को तृतीय पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (लेवल द्वितीय) परीक्षा होगी। अलवर में प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक एरिया सतर्कता दल, प्रत्येक 5 परीक्षा केंद्र पर एक जोनल सतर्कता दल, 74 पेपर कॉर्डिनेटर दल, 25 ओएमआर कम फ्लाइंग दल, 15 जोनल फ्लाइंग दल, 8 एरिया फ्लाइंग दल एवं 74 फील्ड सुपरवाइजर दल नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) पहली पारी का एग्जाम शुरू