6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RPSC Recruitment 2018 बिना अध्यक्ष आरपीएससी की 18 हजार भर्तियां अधर में

RPSC Recruitment 2018 आयोग में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बिना कोई भी नई भर्ती जारी नहीं हो सकती और न ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा सकती ।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

May 03, 2018

RPSC Recruitment 2018

RPSC Recruitment 2018

RPSC Recruitment 2018 आयोग में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बिना कोई भी नई भर्ती जारी नहीं हो सकती और न ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा सकती । नई भर्ती और परिणाम जारी करने में भी आयोग अध्यक्ष की मंजूरी अनिवार्य होती है। लेकिन अंतिम वरीयता पश्चात नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आयोग अध्यक्ष का होना जरुरी है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष पद खाली होने के साथ आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा सहित करीब 18 हजार नई भर्तियां अटक गई है। अध्यक्ष पद पर डॉ. राधेश्याम गर्ग का कार्यकाल 1 मई को पूरा हो गया। सरकार ने फिलहाल स्थाई अथवा कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की है। एेसे में आयोग के समक्ष फिर संकट खड़ा हो गया है।

Read More : DRDO Jodhpur recruitment 2018 - जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट के 8 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

यह मिली हैं आयोग को नई भर्तियां Latest Govt Jobs In Rajasthan
आयोग को माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय) के 1200, सहायक सांख्यिकी अधिकारी-201 पद पर भर्ती करानी है। इसी तरह आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2018 के तहत 75 आरएएस, 34 आरपीएस सहित कुल 405 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा भी विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो करीब 18 हजार हैं।


फिलहाल यह व्यवस्था
बीते साल तत्कालीन अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा के कार्यकाल समाप्त होने पर भी ऐसे हालात बने थे। तब फुल कमीशन ने डॉ. आर. डी. सैनी को अधिकृत किया। अब सैनी को ही व्यवस्था बनाए रखने को कहा है लेकिन वह नई भर्तियां नहीं करवा सकते।


नियुक्ति तो दूर, परीक्षा व आवेदन तिथि ही तय नहीं कर पाई सरकार
राज्य सरकार ने अपने आखिरी बजट में युवाओं में सरकारी नौकरी की आस तो जगा दी, लेकिन आस पूरी नहीं हो पाई। कई विभागों में नियुक्ति नहीं मिली, तो कई में आवेदन तारीख तक तय नहीं हुई। इसमें नर्स ग्रेड सैकंड की सीधी भर्ती, कांस्टेबल और Rajasthan Jail prahari की नियुक्तियों पर भी संशय के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। चिकित्सा विभाग ने 9 अप्रेल को विज्ञप्ति जारी कर नर्स सैकंड ग्रेड 4514 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें एससी व एसटी के 359 और सामान्य, ओबीसी व अन्य वर्गों के लिए 4155 पदों के लिए 12 अप्रेल से 12 मई तक आवेदन करना था। विभाग ने 11 अप्रेल को फेरबदल कर तारीख 22 अप्रेल से 22 मई कर दी।

Rajasthan police Constable Exam : कई बार बढ़ी तारीखें, नकल के कारण रद्द
Rajasthan Police Constable के 5390 पदों पर भर्ती के लिए 18 अक्टूबर 2017 को विज्ञापन जारी हुआ। दावा किया गया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में परीक्षा और अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Jail Prahari Final Result : प्रक्रिया पूरी, नियुक्ति नहीं मिली
2015 में जेल प्रहरी के 925 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई। कुल 5 लाख 77 हजार आवेदन आए। 24 जनवरी 2016 को परीक्षा हुई। पेपर लीक होने पर परीक्षा निरस्त कर दी गई। इसके बाद पुलिस यूनिवर्सिटी जोधपुर ने ऑनलाइन परीक्षा करवाई थी।